21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Eid Al-Adha Today : जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्था में आज हुआ बड़ा बदलाव, जानें क्या है नई व्यवस्था

Eid Al-Adha Today : राजस्थान में ईद-उल-जुहा का पर्व आज मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। घर से निकलने से पहले देखें आज जयपुर की नई ट्रैफिक व्यवस्था क्या है?

2 min read
Google source verification
Eid Al-Adha Today Jaipur Traffic System Big Change Today know what is New System

फोटो पत्रिका

Eid Al-Adha Today : ईद-उल-जुहा का पर्व शनिवार को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर ईदगाह मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाज अदा करेंगे। इस अवसर पर दिल्ली रोड़ स्थित ईदगाह पर नमाज सुबह आठ बजे होगी। जामा मस्जिद जौहरी बाजार व अन्य विभिन्न मस्जिदों में भी नमाज अदा की जाएगी। इस अवसर पर सुबह पांच बजे से नमाज समाप्ति तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

1- दिल्ली से जयपुर की तरफ आने वाले भारी वाहन/बसों को चंदवाजी से डायवर्ट कर एक्सप्रेस हाईवे से संचालित किया जाएगा।
2- दिल्ली से आने वाली रोडवेज की बसें चन्दवाजी से होकर कलेक्ट्री सर्किल, खासाकोठी, सिन्धी कैम्प आ सकेगी। इसी प्रकार सिन्धी कैम्प से पानीपेच, चोमू तिराहा, रोड नम्बर 14 वी.के.आई, एक्सप्रेस हाईवे होकर दिल्ली की तरफ जा सकेंगी।
3- दिल्ली की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात आमेर तिराहा से डायवर्ट कर आमेर मावठा की तरफ संचालित किया जाएगा।
4- ईदगाह पर नमाज के दौरान टी.पी. नगर से धोबीघाट चौराहा तक सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा।
5- मानबाग की तरफ से धोबीघाट की तरफ किसी भी प्रकार का यातायात नही आ सकेंगा। आगरा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को रिंग रोड आगरा रोड से रिंग रोड पर डायवर्ट कर संचालित किया जाएगा।
6- आगरा रोड की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात रोटरी सर्किल से जवाहर नगर बाईपास एवं टी.पी. नगर से गुरुद्वारा मोड की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जाएगा।
7- रामगढ़ मोड़ से धोबीघाट की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जाएगा।
8- रामगंज चौपड से गलता गेट की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जाएगा।
9- जौहरी बाजार में जामा मस्जिद के सामने नमाज के दौरान किसी प्रकार के वाहनों को पार्क नहीं होने दिया जाएगा।
10- जौहरी बाजार में जामा मस्जिद के सामने नमाज के दौरान सामान्य यातायात को बडी चौपड एवं सांगानेरी गेट से आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से निकाला जाएगा।
11- एम.डी. रोड पर नमाज के दौरान मिनर्वा सर्कल से म्यूजियम रोड के बीच पार्किंग निषेध रहेगी।
12- यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा। अजमेरी गेट, इन्द्रा बाजार व शहर के अन्य नमाज स्थलों पर नमाज के समय यातायात का आवागमन व पार्किंग निषेध रहेगी।

यह भी पढ़ें :Bakrid : राजस्थानी बकरों की दुबई में खासी डिमांड, शाहरुख, आमिर संग सलमान भी पहुंचे अजमेर

यह भी पढ़ें : जब राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने पकड़े अपने कान… बोले हिंदी में पूछो