24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bakrid : राजस्थानी बकरों की दुबई में खासी डिमांड, शाहरुख, आमिर संग सलमान भी पहुंचे अजमेर

Bakrid News : ईद-उल-अजहा (बकरीद) 7 जून को मनाया जाएगा। राजस्थानी बकरों की दुबई में खासी डिमांड है। शाहरुख, आमिर संग सलमान भी अजमेर पहुंचे। इन बकरों की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश।

2 min read
Google source verification
Bakrid News Rajasthani Goats Big demand in Dubai Shahrukh Aamir Salman reached Ajmer

अजमेर के ब्यावर रोड बकरा मंडी में बिक्री के लिए पहुंचे बकरे। फोटो पत्रिका

Bakrid News : ईद-उल-अजहा (बकरीद) 7 जून को मनाया जाएगा। ईद के लिए ब्यावर रोड बकरा मंडी में कारोबार शुरू हो गया है। शाहरुख, आमिर के साथ सलमान भी अजमेर पहुंचे हैं। मंडी से दुबई, अहमदाबाद, मुंबई और अन्य शहरों में बकरे, मेंढे, दुंभे बिक्री के लिए भेजे जाएंगे। दुबई में राजस्थानी बकरों की ज्यादा मांग है। इस बार भी करीब 700 से 1 हजार बकरे हवाई जहाज से दुबई भेजे जाएंगे। मंडी में मुंबई, अहमदाबाद, भोपाल, गुजरात और राज्यों से व्यापारी पहुंचे हैं। मंडी में विलायती, सोजती, सिरोही, गुर्जरी, नागौरी, मारवाड़ी, जाफरी, जमनापारी, बरबरी के बकरे बिक्री के लिए आए हैं।

शाहरुख के साथ युवराज

कारोबारियों ने बकरों के नाम भी खास रखे हैं। नागौर के तोतापुरी बकरों के नाम शाहरुख और युवराज हैं। सात फीट के बकरों का वजन एक-एक क्विंटल है। इनकी कीमत 1.30 लाख रुपए तक रखी गई है। इसी तरह सलमान, फारुख के साथ शिवराज, कालू, महाराज नाम के भी बकरे मिल जाएंगे।

चारा-जौ के बढ़े दाम

व्यापारियों ने बताया कि बकरों को खिलाए जाने वाले जौ, हरा-चरा, लौंग का पत्ता और तिल्ली के तेल की कीमतें बढ़ने से भी भाव में तेजी आई है। इनकी कीमतों में भी प्रति क्विटंल 5 से 7 हजार रुपए बढ़ोतरी हुई है। जिसका असर बकरों की कीमत पर भी पड़ा है।

1.80 लाख रुपए तक कीमत

व्यापारी फिरोज ने बताया कि पिछले साल बकरों-दुभों के भाव 15 हजार से 1.25 रुपए तक थे। इस बार भाव 20 हजार से 1.80 लाख रुपए तक पहुंच गए हैं। मंडी में होकरा, माकड़वाली, नागौर, ब्यावर, किशनढ़, दौराई और आसपास के इलाकों से भी बकरे लाए गए हैं।

यह भी पढ़ें :राजस्थान की आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए अच्छी खबर, 50 करोड़ रुपए से होगा कायाकल्प

यह भी पढ़ें :राजस्थान में लगेंगे फ्री में स्मार्ट बिजली मीटर, खाचरियावास ने भजनलाल सरकार पर दागा सवाल