7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में लगेंगे फ्री में स्मार्ट बिजली मीटर, खाचरियावास ने भजनलाल सरकार पर दागा सवाल

Rajasthan News : राजस्थान के करीब 1.43 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर फ्री में लगेगा। भजनलाल सरकार की इस घोषणा पर कांग्रेस के दिग्गज पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Free Smart Electricity Meters installed Pratap Singh Khachariyavas Questions Bhajan Lal Government

कांग्रेस के दिग्गज पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (फाइल फोटो पत्रिका)

Rajasthan News : राजस्थान के करीब 1.43 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर फ्री में लगेगा। भजनलाल सरकार की इस घोषणा पर कांग्रेस के दिग्गज पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आरोप लगाया है कि बिजली के स्मार्ट मीटर के नाम पर प्रदेश की भाजपा सरकार बड़ा ‘स्मार्ट’ भ्रष्टाचार करने जा रही है। अभी इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगे हैं, जब इलेक्ट्रॉनिक मीटर खराब ही नहीं है तो नया स्मार्ट मीटर फ्री में क्यों लगाना चाह रहे हैं।

खाचरियावास ने पूछा इसके पीछे क्या मकसद है

भाजपा सरकार से सवाल करते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने पूछा इसके पीछे क्या मकसद है। साफ है कि जो मीटर खरीदे जाएंगे, उनमें भ्रष्टाचार होगा।

राजस्थान में सरकार लगाएगी फ्री में स्मार्ट मीटर

राजस्थान में करीब 1.43 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं (घरेलू/कृषि/कॉमर्शियल) को स्मार्ट मीटर लगवाना अनिवार्य होगा। यह स्मार्ट मीटर सरकार फ्री में लगाएगी। स्मार्ट मीटर लगाने का काम जल्द शुरू होगा। जिससे उपभोक्ताओं को 15 पैसे सस्ती बिजली मिल सकेगी। स्मार्ट मीटर को ‘बिजली मित्र’ ऐप से कनेक्ट किया जाएगा। इसके तहत प्रीपेड यानी ‘पहले पैसा फिर बिजली’ का ऑप्शन चुनने पर 15 पैसे प्रति यूनिट बिजली डिस्काउंट मिलेगा। अगर कोई धन की मांग करता है तो टोल फ्री नंबर 1912 या 18001806507 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

यह भी पढ़ें :राजस्थान की जनता के लिए बड़ी खुशखबर, पंप स्टोरेज के 8 प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, अब बिजली की नही होगी कमी

यह भी पढ़ें :राजस्थान में बिजली रेट बढ़ाएंगे या नहीं, सवाल पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने दिया बड़ा जवाब