29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव आयोग का बड़ा अपडेट, 454 पदों पर उपचुनाव हुए स्थगित

Election Commission Big Update : चुनाव आयोग का बड़ा अपडेट। पंचायती राज संस्थाओं के 434 व शहरी निकायों के 20 पदों के उपचुनाव तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ece_1.jpg

Rajasthan Election Commission

Rajasthan by-elections Postponed : राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का बड़ा अपडेट। पंचायती राज संस्थाओं के 434 व शहरी निकायों के 20 पदों पर उपचुनाव अभी नहीं होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के 434 व शहरी निकायों के 20 रिक्त पदों के लिए 11 मार्च तक प्रस्तावित उपचुनाव आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने तक स्थगित कर दिए हैं। राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से बुधवार को इस बारे में आदेश जारी किया गया। इसमें बताया कि पिछले साल सितम्बर में पंचायती राज संस्थाओं के 326 व शहरी निकायों के 9 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव घोषित किए गए। बाद में दिसम्बर के अंत तक खाली पदों को शामिल करते हुए 11 मार्च तक उपचुनाव कराने का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया। अब भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी, जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों व्यस्त हो गए हैं।

लागू होने वाली है लोकसभा चुनाव की आचार संहिता

आयोग के अनुसार आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता भी लागू होने वाली है, ऐसे में आचार संहिता समाप्त तक के लिए उपचुनाव स्थगित कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें - बोर्ड परीक्षाओं पर नया अपडेट, 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए बड़ा निर्देश