
Rajasthan Election Commission
Rajasthan by-elections Postponed : राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का बड़ा अपडेट। पंचायती राज संस्थाओं के 434 व शहरी निकायों के 20 पदों पर उपचुनाव अभी नहीं होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के 434 व शहरी निकायों के 20 रिक्त पदों के लिए 11 मार्च तक प्रस्तावित उपचुनाव आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने तक स्थगित कर दिए हैं। राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से बुधवार को इस बारे में आदेश जारी किया गया। इसमें बताया कि पिछले साल सितम्बर में पंचायती राज संस्थाओं के 326 व शहरी निकायों के 9 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव घोषित किए गए। बाद में दिसम्बर के अंत तक खाली पदों को शामिल करते हुए 11 मार्च तक उपचुनाव कराने का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया। अब भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी, जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों व्यस्त हो गए हैं।
लागू होने वाली है लोकसभा चुनाव की आचार संहिता
आयोग के अनुसार आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता भी लागू होने वाली है, ऐसे में आचार संहिता समाप्त तक के लिए उपचुनाव स्थगित कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - बोर्ड परीक्षाओं पर नया अपडेट, 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए बड़ा निर्देश
Updated on:
15 Feb 2024 07:00 am
Published on:
15 Feb 2024 06:59 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
