6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घने कोहरे में दुर्घटना से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

सर्दी का असर यों तो देर रात से ही शुरू हो गया था, रात में ओस गिरी, जिसके कारण तापमान गिरकर 5.3 डिग्री पर पहुंच गया। यह पिछले तीन वर्ष में सबसे कम है।

2 min read
Google source verification
fog in rajasthan: tips to stay safe while driving in fog

जयपुर। गुलाबी नगर में मंगलवार को सीजन का सबसे सर्द दिन रहा। सर्दी का असर यों तो देर रात से ही शुरू हो गया था, रात में ओस गिरी, जिसके कारण तापमान गिरकर 5.3 डिग्री पर पहुंच गया। यह पिछले तीन वर्ष में सबसे कम है। अलसुबह से ही आसमान में घना कोहरा छाया रहा। तड़के 4 से सुबह 11 बजे तक दृश्यता महज 50 मीटर रही। घने कोहरे के कारण लोगों को वाहन चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

वर्किंग डे के बावजूद लोगों का दिन देरी से शुरू हुआ। लोग सुबह 10-11 बजे बाद ही घर से निकले। दिन में खास राहत नहीं मिली। दिन में भी कोहरे का असर रहा। जिसके कारण धूप बेहद हल्की रही। दिन में सर्द हवा के कारण तापमान में गिरावट हुई। राजधानी में दिन और रात के तापमान में करीब 3-3 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई। एक दिन पहले दिन का तापमान जहां 20.8 डिग्री था, वह गिरकर 17.7 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से गिरकर 5.3 डिग्री पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान मौसमः फिर माइनस में पहुंचा पारा,मौसम विभाग ने जारी किया ओरेंज अलर्ट

4 डिग्री तक आ सकता है तापमान: जयपुर में अगले एक-दो दिन में तापमान में और गिरावट होगी। यहां न्यूनतम तापमान में एक से डेढ़ डिग्री की गिरावट होगी। पारा चार डिग्री तक पहुंच सकता है। जोबनेर व आस-पास के ग्रामीण इलाकों में पाला पड़ने के भी आसार हैं।

यह भी पढ़ें : शराब पार्टी के बाद दामाद अपनी सास को लेकर फरार, मामला दर्ज

इन बातों का रखें ध्यान

● वाहन धीरे चलाएं, ओवरटेक से बचें। पार्किंग लाइट ऑन रखें

● फोग लाइट का इस्तेमाल करें

● रात्रि और सुबह जल्दी सफर पर नहीं निकलें

● आगे चलने वाले वाहन से उचित दूरी बनाकर चलें

● हाइवे पर सड़क किनारे की पट्टी का ध्यान रख कर वाहन चलाएं

● वाहन चलाते समय रियर व्यू मिरर पर ध्यान दें

● यात्री सीट बेल्ट अवश्य लगाएं

● लिंक रोड से आने वाली गाडिय़ों पर ध्यान देकर बचाव करें

● फ्लाईओवर और हाईवे पर वाहन पार्क न करें

● वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें

● बाहर की आवाज सुनने के लिए शीशा थोड़ा नीचे रखें

● गाड़ी की लाइट लो बीम पर रखें, हाईबीम से कोहरे में रोशनी फैल जाती है और सामने कुछ नजर नहीं आता

● ऐसे कपड़े पहने जिनसे लाइट रिफ्लेक्ट करे

(ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी गाइड लाइन)