
जयपुर में राशन की दुकान का फोटो। पत्रिका फोटो
Food Security Scheme Update : राजस्थान सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जयपुर शहर में जिला रसद अधिकारियों और राशन डीलर्स की मिलीभगत से राशन की रिक्त दुकानों का आवंटन नहीं कर चहेते राशन डीलर की दुकान से अटैच करने के खेल को खत्म कर दिया है। कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने 10 वर्षों से अटैचमेंट पर चल रहीं 159 दुकानों के पुन: आवंटन की अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं दुकान आवंटन में पारदर्शिता के लिए नई शर्त जोड़ दी है। इसके अनुसार आवेदक को उसी वार्ड का निवासी होना जरूरी है जिस वार्ड में राशन की दुकान के लिए वह आवेदन कर रहा है। वहीं विद्याधर नगर में राशन की पांच नई दुकानें भी खुलेंगी।
5 महीने पहले शहर में राशन की एक ही दुकान से 10 से ज्यादा राशन की दुकानों को अटैच किया गया तो मामला सामने आया। खाद्य विभाग के अफसरों को शिकायतें की गई, लेकिन आला अधिकारी चुप्पी साध गए। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय भी पहुंची। जांच हुई तो मामले का खुलासा हो गया। यही खेल जयपुर ग्रामीण में भी कई वर्षों से जारी है।
किशनपोल- 30
विद्याधर नगर- 24
सांगानेर- 23
सिविल लाइंस- 21
आदर्श नगर- 19
हवामहल- 13
मालवीय नगर- 16
झोटवाड़ा- 3
आमेर- 5
बगरू- 5।
Updated on:
19 Sept 2025 07:37 am
Published on:
19 Sept 2025 07:36 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
