16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Free Cancer Treatment: आर्थिक संकट से जूझ रही कैंसर पीड़िता का अब होगा निशुल्क इलाज

Free Healthcare Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल, कैंसर पीड़िता को नहीं सहनी पड़ेगी आर्थिक पीड़ा, जनसुनवाई में इंसानियत की मिसाल, कैंसर से जूझ रही महिला को मिली राहत की किरण।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 09, 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को की नियमित जनसुनवाई। फोटो-पत्रिका

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को की नियमित जनसुनवाई। फोटो-पत्रिका

Cancer Patient Help: जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा की जा रही जनसुनवाई न केवल समस्याएं सुनने का माध्यम बन रही है, बल्कि जरूरतमंदों के लिए जीवन बदलने वाली पहल भी साबित हो रही है। सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई जनसुनवाई में एक कैंसर पीड़िता प्रेमलता ने इलाज में आ रही आर्थिक बाधाओं को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की, जिसे सुनते ही मुख्यमंत्री ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए उसके निःशुल्क इलाज के आदेश दिए।

राजस्थान के मुख्यमंत्री शर्मा द्वारा नियमित रूप से की जा रही जनसुनवाई प्रदेश के हजारों पीड़ितों के लिए राहत की आशा बनकर उभरी है। सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित जनसुनवाई में शर्मा ने महिला, दिव्यांग, बुजुर्ग सहित विभिन्न वर्गों की समस्याएं संवेदनशीलता से सुनीं और अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान एक महत्वपूर्ण प्रकरण में कैंसर पीड़िता प्रेमलता ने आर्थिक तंगी के चलते इलाज में आ रही परेशानी को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। शर्मा ने तुरंत ही प्रेमलता के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इससे प्रेमलता को अब सरकार की ओर से मुफ्त उपचार की सुविधा प्राप्त होगी।

यह भी पढ़ें: JDA Scheme: जेडीए की यह आवासीय योजना सबसे सस्ती, आ गए बंपर आवेदन, जानें कितने में मिल जाएगा आपको प्लॉट

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यह भी निर्देश दिए कि सभी जिलों के कलक्टर नियमित रूप से जनसुनवाई करें और स्थानीय स्तर पर ही नागरिकों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवेदना का समयबद्ध निस्तारण किया जाए और अधिकारी जनकल्याण से जुड़े कार्यों में पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ जुटें।

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने पुनः यह दोहराया कि राज्य सरकार महिलाओं, किसानों, युवाओं और श्रमिकों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसी दिशा में जनसुनवाई जैसे प्रयास मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Digital Services: राजस्थान में अब व्हाट्सएप पर भी मिलेंगे जन्म, मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र