राजस्थान के मुख्यमंत्री शर्मा द्वारा नियमित रूप से की जा रही जनसुनवाई प्रदेश के हजारों पीड़ितों के लिए राहत की आशा बनकर उभरी है। सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित जनसुनवाई में शर्मा ने महिला, दिव्यांग, बुजुर्ग सहित विभिन्न वर्गों की समस्याएं संवेदनशीलता से सुनीं और अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान एक महत्वपूर्ण प्रकरण में कैंसर पीड़िता प्रेमलता ने आर्थिक तंगी के चलते इलाज में आ रही परेशानी को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। शर्मा ने तुरंत ही प्रेमलता के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इससे प्रेमलता को अब सरकार की ओर से मुफ्त उपचार की सुविधा प्राप्त होगी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यह भी निर्देश दिए कि सभी जिलों के कलक्टर नियमित रूप से जनसुनवाई करें और स्थानीय स्तर पर ही नागरिकों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवेदना का समयबद्ध निस्तारण किया जाए और अधिकारी जनकल्याण से जुड़े कार्यों में पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ जुटें।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने पुनः यह दोहराया कि राज्य सरकार महिलाओं, किसानों, युवाओं और श्रमिकों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसी दिशा में जनसुनवाई जैसे प्रयास मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।