5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

सावधान: जयपुर आई बच्चों की मोबाइल चोर गैंग, बेखौफ होकर कर रहे हैं मोबाइल चोरी

— चोरी के मोबाइलों को जामताड़ा में साइबर ठगों को किया जा रहा सप्लाई— पुलिस ने एक बाल अपचारी को पकड़ा, अन्य हो गए फरार— 32 महंगे मोबाइल किए बरामद, कीमत 10 से 11 लाख रुपए

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Mar 03, 2024

पुलिस ने बरामद किए चोरी के मोबाइल।

पुलिस ने बरामद किए चोरी के मोबाइल।

जयपुर. राजधानी जयपुर में मोबाइल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जयपुर पुलिस की ओर से इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में बाल अपचारी को पकड़ा है। अब तक सामने आता था कि मोबाइल चोरी करने के बाद मोबाइलों को जामताड़ा झारखंड के साइबर ठगों को बेचा जाता था, लेकिन अब जांच में चौकानें वाला खुलासा हुआ है। अब झारखंड के ही बच्चे मोबाइल चोरी की घटनाओं में शामिल हो गए हैं और राजधानी जयपुर में यह गैंग काम कर रही है। पुलिस ने जिस बाल अपचारी को पकड़ा है। वह झारखंड का रहने वाला है। उसके और भी साथी हैं। जिनके बारे में पुलिस पता लग रही है। बाल अपचारी से पूछताछ में सामने आया है कि उसने व उसके साथियों ने जयपुर सहित कई बड़े शहरों में मोबाइल चोरी व अन्य चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

साइबर क्राइम में इस्तेमाल होते हैं मोबाइल
पुलिस ने आरोपी बाल अपचारी से 32 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल फोन की कीमत करीब 10 से 11 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस के सामने आ रहा है की चोरी के इन मोबाइलों को आरोपी जामताड़ा झारखंड के साइबर ठगों को सप्लाई करते हैं। यह साइबर क्राइम में इस्तेमाल होते हैं।

ऐसे खुला मामला
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि पीडि़त ओम प्रकाश शर्मा ने 2 मार्च को सोडाला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह रात को 11.30 बजे अपने घर जाने के लिए गीतांजली टावर के गेट पर खड़ा होकर फोन कर रहा था। उसके पीछे दो-तीन लडक़े खड़े थे। कुछ देर बाद उसने फोन को अपनी जेब में रख लिया। थोड़ी देर बाद देखा तो जेब से उसका मोबाइल फोन गायब हो गया। पीडि़त ने दो-तीन खड़े लडक़ों पर चोरी का शक जताया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य तरीकों से आरोपियों की पहचान करना शुरू किया। पुलिस टीमों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य भीड़ भाड़ वाले इलाकों में आरोपियों की तलाश करना शुरू किया। जिसके बाद पुलिस को बाल अपचारियों के बारे में पता चला। पुलिस ने झारखंड निवासी एक बाल अधिकारी को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी की जांच की तो आरोपी से मोबाइल बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 32 महंगे मोबाइल बरामद किए है।

भीड़ भाड़ वाले इलाके में करते हैं चोरी
बाल अपचारी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों के साथ बड़े शहरों में किराए से रहकर शहरों के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि भीड़ भाड़ वाले इलाके में लोगों की जेब से मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देता है। जयपुर में अपने साथियों के साथ मिलकर तीन-चार महीने में कई मोबाइल फोन चोरी किए हैं। इन मोबाइल फोन को अपने साथियों के साथ मिलकर जामताड़ा में साइबर ठगी करने वाले वालों को 8 से 9 हजार रुपए में बेचना बताया है। बाल अपचारी से बरामद कुल 32 मोबाइल फोन की कीमत करीब 10 से 11 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस फोन के आईएमइआई नंबर की डिटेल प्राप्त कर वास्तविक मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है। बालाचारी के अन्य साथी फरार हो गए हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।