Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: राजस्थान के इस ​शहर को मिली यूआईटी की सौगात, 22 पद भी स्वीकृत

Urban Planning Rajasthan: राजस्थान सरकार ने बजट 2025-26 की घोषणाओं पर तेजी से अमल करते हुए बालोतरा को नगर विकास न्यास की सौगात दी है। इससे जिले में शहरी विकास कार्यों को नई रफ्तार मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

May 21, 2025

Cm Meeting Demo Pic

Balotra Urban Development Trust: जयपुर। राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व और नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के मार्गदर्शन में बजट 2025-26 की घोषणाओं को प्रभावी रूप से लागू करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में नवगठित बालोतरा जिले को नगर विकास न्यास का दर्जा दिया गया है।

प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास विभाग वैभव गालरिया ने बताया कि इस निर्णय से बालोतरा में विकास कार्यों को सुव्यवस्थित गति मिलेगी और क्षेत्रीय नागरिकों को शहरी सुविधाएं सुलभ होंगी। उन्होंने इसे ‘विकसितराजस्थान’ के सपने की दिशा में एक अहम कदम बताया।

गालरिया ने जानकारी दी कि नवगठित बालोतरा नगर विकास न्यास के लिए राज्य सरकार ने कुल 22 नए पदों के सृजन की भी स्वीकृति दे दी है।


यह भी पढ़ें: Housing Scheme: जेडीए आवासीय योजना, 765 भूखण्ड़ों के लिए अब तक मात्र 3,234 आवेदन, लॉटरी 2 जुलाई को

ये पद हुए स्वीकृत

पद का नामस्वीकृत पदों की संख्या
सचिव, नगर विकास न्यास1
भूमि अवाप्ति अधिकारी1
अधिशाषी अभियंता1
सहायक लेखाधिकारी1
कनिष्ठ अभियंता2
कनिष्ठ लेखाकार2
उप नगर नियोजक1
सहायक प्रशासनिक अधिकारी1
वरिष्ठ सहायक2
कनिष्ठ सहायक2
आशुलिपिक1
सूचना सहायक1
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी6

इस निर्णय से बालोतरा जिले में न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि नगर नियोजन एवं बुनियादी ढांचे का विकास भी तीव्र होगा।


यह भी पढ़ें: Job Opportunities: 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 30 कंपनियां करेंगी सीधी भर्ती