
जयपुर। यदि आप राजस्थान में सरकारी नौकरी चाहते हैं तो आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की समान पात्रता (सीईटी) परीक्षा पास करनी होगी। इस समय सीईटी सीनियर सैकण्डरी के आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं। इस परीक्षा में आवेदन की अंतिम तिथि एक अक्टूबर रखी गई है।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अब आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। ऐसे में अब आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया में केवल 5 दिन ही बाकी रहे हैं। अब तक करीब 12 लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं। एक संभावना जताई जा रही है कि इस बार 15 लाख से अधिक तक भी आवेदन आ सकते हैं।
बोर्ड ने यह जारी किए आदेश
बोर्ड सचिव डॉ. बीसी बधाल ने आदेश जारी कर बताया कि बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) सीनियर सैकण्डी स्तर-2024 के लिए 29 अगस्त को विज्ञापन जारी किया गया था। इसके तहत दो सितम्बर से एक अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि ऑनलाइन आवेदन के लिए समय सीमा के बाद आवेदन की तिथि को आगे नहीं बढाया जाएगा। अत: समस्त अभ्यर्थी अंतिम तिथि का इंतजार किए बगैर बोर्ड द्वारा निर्धारित समय अवधि में ऑनलाइन फार्म भर दें। इसके बाद किसी भी प्रकार से ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन नहीं लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें :
Updated on:
27 Sept 2024 12:45 pm
Published on:
27 Sept 2024 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
