23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Haj-2025 : 1 मई को जयपुर से उड़ान भरेंगे राजस्थान के हज यात्री, शेड्यूल जारी, लेकिन इन पर है रोक

Haj-2025 : काबा की धरती के लिए जयपुर से 1 मई को प्रदेशभर के हज यात्री उड़ान भरेंगे। शेड्यूल जारी कर दिया गया है। कुल 17 उड़ानों से हज जाएंगे यात्री। 8 मई को आखिरी उड़ान होगी। पर ये नहीं जा सकेंगे हज।

2 min read
Google source verification
Haj-2025 Rajasthan Haj Pilgrims will Fly From Jaipur on 1 May Schedule Released these are Ban

Haj-2025 : हज-2025 के मुकद्दस सफर की शुरुआत होने में चंद दिन शेष हैं। सांगानेर स्थित जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हज यात्रा की उड़ानों का शेड्यूल तय हो चुका है। इसके तहत पहली उड़ान 1 मई तथा आखिरी उड़ान 8 मई को रवाना होगी। कुल 17 उड़ानों से जयपुर के 542 और प्रदेशभर के 4250 यात्री हज यात्रा पर जाएंगे। वापसी की उड़ानों की शुरुआत 12 जून से होगी। राजस्थान हज कमेटी के चेयरमैन पद पर नियुक्ति न होने से यात्रियों को इस बात की चिंता है कि कहीं उन्हें पूरी यात्रा में परेशानी का सामना न करना पड़े।

फ्लाइट से 5 घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट

1 से आठ मई के मध्य जयपुर एयरपोर्ट से कुल 17 उड़ानें हज के लिए रवाना होंगी। फ्लाइट के तय समय से करीब 5 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना जरूरी होगा। पहली उड़ान 1 मई की शाम 6.10 बजे रवाना होगी। दो और तीन मई को दो-दो उड़ानें, चार और छह मई को तीन-तीन, पांच मई को दो फ्लाइट, सात मई को तीन तथा आठ मई को आखिरी फ्लाइट हज के लिए रवाना होगी।

बच्चों को हज यात्रा की परमिशन नहीं

सऊदी अरब सरकार ने इस साल 12 साल से कम उम्र के बच्चों को हज यात्रा की परमिशन नहीं दी है। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सर्कुलर जारी कर देशभर से हज करने जा रहे 291 बच्चों की यात्रा को कैंसिल कर दिया है। यात्रा के लिए उनके द्वारा जमा कराई गई पूरी रकम वापस कर दी जाएगी।
हाजी ताहिर आजाद

यह भी पढ़ें :Food Security Scheme : 10 दिन में राजस्थान के सभी FCI डिपो से कैसे उठेगा 15 लाख क्विंटल गेहूं, अफसर परेशान

300 यात्रियों ने लगवाई वैक्सीन

राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी की ओर से रामगढ़ मोड स्थित हज हाउस में शनिवार से दो दिवसीय गाइडेंस और टीकाकरण शिविर की शुरुआत हुई। नायब सदर हाजी जावेद कागजी ने बताया कि पहले दिन करीब 300 यात्रियों ने टीका लगवाया। महासचिव हाजी शेख निजामुद्दीन ने टीकाकरण कैंप के देर से आयोजन पर चिंता व्यक्त की। सऊदी सरकार की ओर से हज यात्रियों का कोटा घटाए जाने पर असंतोष व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें :Good News : किसानों की बल्ले-बल्ले, अब नीलामी में बैंकों के नाम हो चुकी जमीन वापस मिल सकेगी

एयरपोर्ट पर वातानुकूलित डोम तैयार

यात्रियों के आराम के लिए एयरपोर्ट पर वातानुकूलित डोम तैयार किए हैं। प्रदेशभर के यात्रियों के लिए हज हाउस में ठहरने का इंतजाम भी किया गया है।
अबू सूफियान चौहान, ईओ, हज कमेटी

यह भी पढ़ें :फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप का मुंह काला करने पर 1 लाख इनाम की घोषणा, जानें क्या है मामला