7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बूंदी जिले में झमाझम, कई साल बाद भरा जिले का सबसे बड़ा बांध गुढ़ा बांध, खोले दो गेट

Heavy Rain In bundi: मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार तक और बारिश होगी। उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा।

2 min read
Google source verification
Heavy Rain In bundi

जयपुर/बूंदी। Heavy rain in bundi : हाड़ौती में शुक्रवार को भी कई जगह पर झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ( rajasthan rain forecast ) का कहना है कि शनिवार तक और बारिश होगी। उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। बूंदी जिले के सबसे बड़े गुढ़ा बांध के लबालब होने से शनिवार सुबह 6:00 बजे दो गेट खोल कर पानी निकाला गया।

जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता जम्मू कुमार जैन ने बताया कि बांध की भराव क्षमता पूर्ण होने पर दो गेट खोले गए हैं। इसमें पानी निकाला जा रहा है। गुढ़ा बांध इससे पहले 2016 में भरा था।

बांध के भरने से क्षेत्र के किसानों के चहरे खिल गए हैं। भंडेड़ा क्षेत्र के बांसी मार्ग पर हनुमान मंदिर के निकट शुक्रवार को लोग मेज नदी की पुलिया पर जान जोखिम में डालकर निकलते दिखे। यह रास्ता बंद हुए 50 से अधिक घंटा हो गया है।

झालीजी का बराना में तीन मकान ढह गए। हाड़ौती में बीते 24 घंटे में 12.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। कोटा जिले में कई मार्ग बंद रहे। झालावाड़ के पिड़ावा क्षेत्र के कोटड़ी गांव में बारिश से चारभुजानाथ मंदिर का अगला हिस्सा ढह गया।

गनीमत रही की घटना के समय मंदिर में कोई नहीं था, इससे बड़ा हादसा टल गया। उधर, पिड़ावा और सारंगा खेड़ा में बरसात से दो कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए। भवानीमंडी क्षेत्र में एक मकान की दीवार टूटने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। राजगढ़ बांध के 7 और कालीसिंध बांध के 6 गेट खोले गए। झालावाड़ में राजगढ़ बांध का जलस्तर शुक्रवार सुबह 8 बजे 372.90 आरएल मीटर तक पहुंच गया, बांध के 7 गेट खोल कर पानी की निकासी की गई।

वहीं, चंवली बांध का जलस्तर शुक्रवार सुबह तक 351.35 से बढकर 352.00 के लेवल पर पंहुच गया। कालीसिंध बांध के छह गेट खोलकर शुक्रवार को 58 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जाती रही। प्रतापगढ़ शहर में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक दो इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं, रात तक शहर समेत जिलेभर में तेज बारिश का दौर जारी रहा।

जिले के अरनोद, धरियावद, छोटीसादड़ी में एक-एक इंच और पीपलखूंट में डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई है। गत दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद शुक्रवार तक जिले के 17 बांधों में से 7 बांध लबालब हो गए हैं। खेरोट में कच्चे मकान की दीवार ढह गई। वीरावली गांव में आकाशीय बिजली गिरने से मकान में सोते हुए महिला झुलस गई।