31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Forecast : भारी बारिश ने तरबतर किए ये क्षेत्र, आज इन जिलों के लिए येलो अलर्ट, जयपुर में रिकॉर्ड बारिश

Weather Forecast :राजस्थान में मानसून का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटों में राजधानी जयपुर के कालवाड़ क्षेत्र में सबसे ज्यादा 93 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

2 min read
Google source verification
These areas are drenched due to heavy rains, yellow alert issued for these districts today, record rains in Jaipur

These areas are drenched due to heavy rains, yellow alert issued for these districts today, record rains in Jaipur

Weather Forecast : राजस्थान में मानसून का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटों में राजधानी जयपुर के कालवाड़ क्षेत्र में सबसे ज्यादा 93 मिमी बारिश दर्ज की गई है। पूरे राजस्थान में भारी बारिश जारी है, खासकर जयपुर और सवाई माधोपुर जिलों में पिछले 24 घंटों में जमकर बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी बारिश से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।

भारी बारिश ने तरबतर किए ये क्षेत्र

8 जून, मंगलवार को राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश हुई, जिससे कई क्षेत्रों में जलस्तर बढ़ गया। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर, कोटा, झालावाड़ और प्रतापगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है।

जयपुर में रिकॉर्ड बारिश

राजधानी जयपुर के कालवाड़ क्षेत्र में सबसे अधिक 93 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा जमवारामगढ़ क्षेत्र में 58 मिमी और रामगढ़ इलाके में 38 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे इन क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

सवाई माधोपुर में भी जमकर बारिश

सवाई माधोपुर जिले में मलारना डूंगर में 83 मिमी, चौथ का बरवाड़ा में 62 मिमी और खंडार में 40 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस भारी बारिश ने यहां के लोगों को राहत तो दी, लेकिन कुछ स्थानों पर पानी जमा होने से जनजीवन प्रभावित भी हुआ।

जैसलमेर और नागौर में भी अच्छी बारिश

जैसलमेर में 52 मिमी और फतेहगढ़ में 17 मिमी बारिश हुई। नागौर में 50 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे यहां के किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। बीकानेर के नोखा क्षेत्र में 28 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो इस क्षेत्र के लिए राहतभरी खबर है।

अन्य जिलों में भी हुई बारिश

अन्य जिलों में भी अच्छी बारिश हुई है, जिससे जलस्तर में सुधार हुआ है और किसानों के लिए अच्छी फसल की उम्मीद जगी है। कोटा, झालावाड़ और प्रतापगढ़ में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है, जिससे इन क्षेत्रों में भी जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है।

भविष्य की संभावनाएं

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इससे राजस्थान के कई क्षेत्रों में जलस्तर में और सुधार होने की संभावना है, जो आने वाले समय में फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

मंगलवार को हुई भारी बारिश ने राजस्थान के कई जिलों को तरबतर कर दिया। इससे जहां एक ओर किसानों को राहत मिली है, वहीं कुछ क्षेत्रों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित भी हुआ है। आगामी दिनों में भी बारिश की संभावना है, जिससे जलस्तर में और सुधार होने की उम्मीद है।

आगामी दिनों का मौसम अपडेट (Monsoon Update)

वहीं मौसम केंद्र के अनुसार10- 11 जुलाई को दक्षिणी राजस्थान (Southern Rajasthan) के जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. इस दौरान उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है.