
जयपुर। राजस्थान में मानसून पूरी तरह से अब भी सक्रिय बना हुआ है। राजस्थान के अब तक 376 बांध भर चुके हैं। राजस्थान के प्रमुख बांध या तो लबालब होने को तैयार हैं, या फिर उनके गेट खोल दिए गए हैं। अब बात राजस्थान के सबसे ऊंचे बांध की। यह बांध भी अगले 48 घंटे में छलक जाएगा। ऐसी उम्मीद बांध में पानी की आवक को देखकर लगाया जा रहा है। पिछले दो दिन में ही 65 सेंटीमीटर पानी आ चुका है।
राजस्थान का सबसे ऊंचा बांध जाखम बांध कहलाता है। यह प्रतापगढ़ जिले में आता है। उदयपुर संभाग के माही के बाद प्रमुख बांधों में जाखम बांध का भी नाम आता है। जाखम बांध अब बस केवल 55 सेंटीमीटर ही खाली रह गया है।
एक ही दिन में आ गया 35 सेंटीमीटर पानी
जाखम बांध में पिछले चौबीस घंटे में ही 35 सेंटीमीटर पानी आ गया है। बांध की भराव क्षमता 31 मीटर है और शुक्रवार सुबह आठ बजे तक बांध में 30.45 मीटर तक पानी आ चुका है। बांध में अब केवल 55 सेंटीमीटर पानी आना बाकी है। बांध अब तक 96 फीसदी भर चुका है। जाखम नदी अपने वेग से बह रही है। इसका पानी जाखम बांध में आ रहा है।
दो-तीन दिन में चल जाएगी चादर
जाखम बांध के अधिकारी बताते हैं कि जाखम बांध में पानी की अच्छी आवक बनी हुई है। पिछले 48 घंटे की ही बात की जाए तो 65 सेंटीमीटर पानी आ गया है। बुधवार को एक दिन में 30 सेंटीमीटर तो गुरुवार को 35 सेंटीमीटर पानी आया है। अभी बारिश का दौर बना हुआ है। उम्मीद है कि पानी की यही रफ्तार रही तो बांध दो-तीन दिन में भर जाएगा। बांध की चादर चल जाएगी।
जाखम बांध: वर्तमान स्थिति
जाखम बांध भराव क्षमता- 31.00 मीटर
बांध में वर्तमान में पानी-30.45 मीटर
बांध अब कितना है खाली-0.55 मीटर
Published on:
13 Sept 2024 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
