
आरोपी गिरफ्तार (फोटो- पत्रिका)
जयपुर: खोह नागोरियान थाना पुलिस ने लेन-देन के विवाद में युवक की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंकने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। डीसीपी (ईस्ट) संजीव नैन ने बताया कि हत्या के मामले में जगतपुरा स्थित घाटी करोलान निवासी विजेंद्र बसवाल (35) को पकड़ा गया है।
बता दें कि आमेर के कोठी नांगल सुसावतान निवासी जगदीश प्रसाद मीणा ने 28 अगस्त को अपने दामाद जगदीश नारायण मीणा की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 27 अगस्त को जगदीश नारायण काम से जयपुर आया था। वह विजेंद्र बसवाल के साथ नीलाम गाड़ियों का काम करता था और कई गाड़ियों के लिए अग्रिम राशि भी दी थी। विजेंद्र न तो गाड़ियां देता और न ही पैसे लौटाता था।
करीब 25-30 लाख रुपए का हिसाब शेष था। इसी विवाद के चलते हत्या का आरोप लगाया गया। शव खोह नागोरियान के जेडीए पार्क के जंगल में फेंका बताया गया। एसीपी आदित्य पूनिया ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। एफआईआर के आधार पर आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने हत्या करना स्वीकार लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी एसयूवी में जगदीश नारायण को चालक के पास वाली आगे की सीट पर बैठाया गया। एसयूवी उसका साथी चला रहा था और वह पीछे बैठा था। रास्ते में उसने रस्सी से गला घोंटकर जगदीश की हत्या कर दी और शव जंगल में फेंक दिया।
थानाधिकारी ओमप्रकाश मातवा ने बताया कि जगदीश नारायण उससे लाखों रुपए मांगता था। उसने उसे फाइनेंस कंपनी से ट्रैक्टर और गाड़ी दिलाने का झांसा भी दे रखा था। गाड़ी चला रहे आरोपी के साथी की भी पुलिस तलाश कर रही है।
Published on:
04 Sept 2025 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
