पिता की दोनों किडनियां हो गईं थी खराब, बढ़ चुका था कर्जा, फिर एक साथ उठीं तीन अर्थियां
जयपुरPublished: Oct 17, 2023 08:39:14 am
करधनी थाना इलाके के निवारू गांव स्थित नारायण विहार में बीमारी के चलते आर्थिक संकट में डूबे एक परिवार के तीन लोगों ने विषाक्त का सेवन कर लिया।
जयपुर। करधनी थाना इलाके के निवारू गांव स्थित नारायण विहार में बीमारी के चलते आर्थिक संकट में डूबे एक परिवार के तीन लोगों ने विषाक्त का सेवन कर लिया। जिसके चलते पति, पत्नी और 14 वर्षीय पुत्र की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके से विषाक्त के पॉऊच बरामद किए गए हैं।