
बारिश की फाइल फोटो। पत्रिका फोटो।
Rajasthan Weather Alert Today: जयपुर। राजस्थान में मानसून की दस्तक से पहले ही मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है। सोमवार शाम ठीक 5 बजे मौसम विभाग, जयपुर ने एक बार फिर तात्कालिक चेतावनी (NowcastWarning) जारी कर दी है। यह चेतावनी अगले तीन घंटे तक के लिए प्रभावी रहेगी, जिसमें राज्य के 20 से अधिक जिलों में आकाशीय बिजली, तेज हवाएं और हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, टोंक, अजमेर, नागौर, झुंझुनूं और जयपुर सहित कुल 16 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जो कि कुछ क्षेत्रों में 70 किमी तक पहुंच सकती हैं। इसके साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।
हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, सीकर, जयपुर, झुंझुनूं, जोधपुर, जालोर, पाली, राजसमंद, करौली व सवाईमाधोपुर जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। यहां हल्की बारिश और कहीं-कहीं 30-40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें।
पेड़ों के नीचे, बिजली के खंभों के पास या खुले स्थानों में रुकने से बचें।
विद्युत उपकरणों को तुरंत बंद कर सुरक्षित स्थान पर रखें।
किसान, पशुपालक और खुले में कार्य कर रहे लोग विशेष सतर्कता बरतें।
वेबसाइट पर अलर्ट का रियल टाइम अपडेट भी उपलब्ध:
मौसम विभाग की वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in/jaipur पर जाकर तात्कालिक मौसम चेतावनियों की जानकारी जा सकती है।
Updated on:
16 Jun 2025 05:32 pm
Published on:
16 Jun 2025 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
