
राजस्थान के 10 जिलों में बारिश की चेतावनी (फोटो-पत्रिका)
Heavy rain alert: जयपुर। मानसून भले ही राजस्थान से विदा ले चुका है, लेकिन राज्य में मौसम ने अब भी आम जनता को आश्चर्यचकित कर रखा है। मौसम विभाग ने जयपुर में तीस सितंबर से पांच अक्टूबर तक बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं राज्य के कुछ जिले तापमान के लिहाज से तपते रहे। बीते चौबीस घंटे में जैसलमेर में सर्वाधिक 39.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा श्रीगंगानगर का तापमान 38.6, लूणकरणसर 38.5, चूरू और बाड़मेर में 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। ऐसे में राज्य में मौसम की विपरीत स्थितियों का स्पष्ट अंतर देखने को मिला—जहां एक ओर बारिश की संभावना है, वहीं कई जिले गर्मी से झुलस रहे हैं।
इधर मौसम विभाग ने तीस सितंबर को कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। मंगलवार सुबह सीकर में बारिश हुई, जबकि जयपुर में आसमां में घने बादल छाए हुए हैं।
मौसम विभाग ने जयपुर, सीकर, नागौर और अजमेर जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके तहत हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है और कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है। इसके अलावा अलवर, झुंझुनूं, जोधपुर, पाली, जैसलमेर, भरतपुर, चूरू, बीकानेर सहित आसपास के जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
Updated on:
30 Sept 2025 11:29 am
Published on:
30 Sept 2025 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
