7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan Weather: राजस्थान के कई जिलों में तूफानी बारिश-ओलावृष्टि, धौलपुर में मकान गिरने से 17 लोग घायल

Rajasthan Heavy Rain: पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में तूफानी तेज बारिश के साथ ओले गिरे।

4 min read
Google source verification
Rajasthan-Weather-Update-1
Play video

जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में तूफानी तेज बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं, कुछ जगह रात को आंधी चली। ​​​​​ऐसे में प्रदेशभर में ठिठुरन बढ़ गई है।

मौसम विभाग ने आज भी कोटा और भरतपुर संभाग के 7 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। धौलपुर, दौसा और अलवर में आधी रात के बाद तूफानी बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। जयपुर, पाली, कोटा, बीकानेर, जोधपुर, सीकर सहित 27 से ज्यादा जिलों में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा।

धौलपुर में तूफानी बारिश के चलते कई मकान धराशाई

धौलपुर जिले में देर शाम को तेज आंधी के साथ बारिश हुई। आंधी इतनी तेज थी की थोड़ी देर में कई मकान धराशाई हो गए। आंधी से कई पेड़, बिजली पोल और घरों की टीन शेड उड़ गई। कच्चे मकान गिरने से मलबे में दबकर 17 लोग घायल हो गए।जिनका जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दो को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक अलग-अलग घटनाओं में 17 लोग घायल हुए हैं। लुहारी गांव में कई मकान धाराशाई होने से पांच लोग घायल हुए है। राजाखेड़ा रोड पर कई पेड़ उखड़ गए। रोड पर पेड़ गिरने से जाम लग गया। कलेक्टर श्रीनिधि बीटी और पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने जेसीबी की सहायता से सड़क पर पड़े पेड़ों को जगह-जगह से हटवाया। जिसके बाद ट्रैफिक सुचारू रूप से शुरू हुआ। इसके बाद कलेक्टर और एसपी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से कुशलक्षेम पूछी।

रात में पारे में आंशिक गिरावट

रात में पारे में आंशिक गिरावट बीते 24 घंटे में एक दो जिलों को छोड़कर शेष भागों में रात का तापमान 10 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। हालांकि रात के तापमान में आंशिक गिरावट हुई लेकिन पारा सामान्य से ज्यादा दर्ज हुआ। जैसलमेर 6.4, फलोदी 6.8 और सिरोही में रात में पारा 9.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

अजमेर 13.3, भीलवाड़ा 16.2, अलवर 12.5, पिलानी 12.8, सीकर 12.2, कोटा 17.4, चित्तौड़गढ़ 13.5, डबोक 16.0, करौली 14.2, बाड़मेर 10.2, जोधपुर 9.2, बीकानेर 9.4, चूरू 12.5, श्रीगंगानगर 10.5, संगरिया 11.2 और जालोर में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दौसा में बारिश के साथ ओलावृष्टि

दौसा जिले सिकंदरा, गीजगढ़, कुण्डल, सिंडोली, निमाली, कालोता सहित कई जगहों पर बीती रात्रि बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से फसलों में नुकसान की आशंका बनी हुई है। इसके अलावा जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई।

बारां में तेज हवा के साथ गिरी मावठ

बारां जिले में शुक्रवार और रात में हुई बारिश के बाद जिलेभर में वातावरण में ठिठुरन के साथ गलन का असर बढ़ गया है। बारिश के बाद तापमान में भी 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। आज भी जिले में कई जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार है।

अजमेर में घना कोहरा, शीतलहर से ठिठुरन

अजमेर में घने कोहरे और झमाझम बरसात के बाद शनिवार को मौसम सामान्य हुआ। करीब 48 घंटे बाद सूरज नजर आया। आसमान में सुबह देर तक कोहरा छाया रहा। धूप निकलने के बाद भी शीतलहरसे मौसम में ठिठुरन बनी रही। न्यूनतम तापमान 11.6 और अधिकतम 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

कोटा में शाम को बारिश और ओले

कोटा समेत हाड़ौती अंचल में शुक्रवार शाम 5 बजे बाद कोटा समेत पूरे अंचल में मावठ गिरी। कहीं तेज तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। बारिश के दौरान कोटा के इटावा और झालावाड़ के पचपहाड़ क्षेत्र में हल्की ओलावृष्टि भी हुई।

झुंझुनूं में पांच मिनट तक चली ओलावृष्टि

झुंझुनूं के पिलानी व चिड़ावा क्षेत्र में शुक्रवार को बरसात के साथ ओले गिरे। पिलानी कस्बे सहित खेड़ला व इसके आसपास लगते गांवों में चने से बड़े आकार के ओले गिरे। चिड़ावा क्षेत्र के नूनियां गोठड़ा, अजीतपुरा, गोठड़ी, लांबा गोठड़ा, इस्माइलपुर की ढाणी, इस्माइलपुर, हरिपुरा सहित अन्य गांव-ढाणियों में लगातार चार-पांच मिनट तक ओलावृष्टि होती रही। जिस कारण एकबारगी जमीन पर ओलों की चादर बिछ गई।

यह भी पढ़ें: IMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी, अब इन जिलों में होगी बारिश के साथ ओलावृष्टि, जानें Today Weather Forecast

आज इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जयपुर, अजमेर, नागौर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, भीलवाड़ा, अलवर, पाली, राजसमंद, श्रीगंगानगर, उदयपुर, डूंगरपुर और बीकानेर में बारिश और कुछ भागों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिन कई इलाकों में मावठ होने की संभावना है। वहीं दो-तीन दिन बाद बादल छंटने व आसमान साफ होने पर पारा गिरने और कड़ाके की सर्दी पड़ने की आशंका है।

यह भी पढ़ें: ‘मेरी बच्ची को बाहर निकाल दो’, 6 दिन बोरवेल में फंसी मासूम चेतना के लिए मां रो-रो कर प्रशासन से लगा रही गुहार