16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IMD Weather Warning: राजस्थान में मानसून की एंट्री के बाद अगले 3 घंटे में 11 जिलों में तेज अंधड़ और बारिश की चेतावनी

Rajasthan Monsoon 2025: मौसम विभाग का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, लोगों को सतर्क रहने की सलाह, पाली, बूंदी, सीकर समेत कई जिलों में तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी।

जयपुर

Rajesh Dixit

Jun 18, 2025

तेज अंधड़ और बारिश की चेतावनी। पत्रिका फाइल फोटो।
तेज अंधड़ और बारिश की चेतावनी। पत्रिका फाइल फोटो।

Rajasthan Monsoon 2025: जयपुर। राजस्थान में आज मानसून की एंट्री हो गई है। यह एंट्री सात दिन पहले हुई है। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दोपहर में दी। मौसम विभाग, जयपुर केंद्र ने 18 जून 2025 को शाम साढे चार बजे तात्कालिक चेतावनी (Nowcast Warning-09) जारी करते हुए प्रदेश के कई जिलों में तेज अंधड़, गरज-चमक और बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने दो स्तरों पर चेतावनी जारी की है—'ऑरेंजअलर्ट' और 'येलो अलर्ट'।

यह भी पढ़ें: Monsoon Entry: राजस्थान में समय से पहले दस्तक, 3 साल बाद दोहराया इतिहास, जानें पिछले 5 साल में मानसून की एंट्री डेट

ऑरेंज अलर्ट (BE PREPARED)

पाली, बूंदी, सीकर, भीलवाड़ा, झुंझुनं, अलवर, अजमेर, भरतपुर, जालोर, जोधपुर, बाडमेर और आसपास के क्षेत्रों में तेज अंधड़ (40-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से) और हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इन क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी गई है।

येलो अलर्ट (BE UPDATED)

भीलवाड़ा, राजसमंद, टोंक, धौलपुर, सिरोही, जयपुर, करौली, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, कोटा सहित कुछ अन्य जिलों में हल्की बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की आशंका है। इन जिलों में लोगों को मौसम अपडेट्स पर नजर बनाए रखने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।


यह भी पढ़ें: Bisalpur Dam: मानसून से पहले जानें बीसलपुर बांध की स्थिति, कितना भरा, कब छलका था अंतिम बार ?

मौसम विभाग की सलाह

विभाग ने बताया कि मेघगर्जन के समय खुले में न रहें, पेड़ों के नीचे शरण ना लें और बिजली उपकरणों से दूर रहें। सामान्य जीवन में बाधा की स्थिति में तुरंत सावधानी बरतें।

अधिक जानकारी के लिए लोग मौसम विभाग की वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in/jaipur/ पर विजिट कर सकते हैं।

बीसलपुर बांध : जल स्तर 312.45 आरएल मीटर रिकॉर्ड

जयपुर। प्रदेश में भले ही मानसून पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ है, लेकिन प्री-मानसून की बारिश ने बीसलपुर बांध क्षेत्र में राहत के संकेत दे दिए हैं। जल संसाधन विभाग ने मंगलवार को बीसलपुर बांध का अद्यतन जल स्तर जारी करते हुए बताया कि वर्तमान में बांध का जल स्तर 312.45 आरएल मीटर रिकॉर्ड किया गया है।

बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटे में 12 मिमी प्री-मानसून बारिश दर्ज की गई है, जिससे जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की 1 करोड़ से अधिक आबादी को राहत की उम्मीद बंधी है। विभाग के अनुसार, 15 जून से मानसून सीजन की आधिकारिक शुरुआत हो चुकी है, हालांकि अभी मुख्य मानसूनी गतिविधियां शुरू नहीं हुई हैं।