14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली से पहले परिवार को मिली सबसे बड़ी खुशी, दो बहनें एक साथ बनीं RAS Officer, बताए सफलता के राज

RAS Toppers Sisters Story: इस परीक्षा में प्रदेशभर से कई युवाओं ने सफलता हासिल की, लेकिन जयपुर ग्रामीण के बस्सी क्षेत्र की दो बहनों की उपलब्धि ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

Sheelu or Neetu Ras Sisters Photo

RAS Toppers Success Story: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा 2023 का फाइनल परिणाम 15 अक्टूबर को जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में प्रदेशभर से कई युवाओं ने सफलता हासिल की, लेकिन जयपुर ग्रामीण के बस्सी क्षेत्र की दो बहनों की उपलब्धि ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

बस्सी की ग्राम पंचायत बराला निवासी शीलू धाभाई और नीतू धाभाई ने एक साथ RAS परीक्षा पास कर अपने गांव और परिवार का नाम रोशन किया है। दोनों बहनों ने अति पिछड़ा वर्ग (MBC) कैटेगरी में शानदार रैंक हासिल की है — शीलू धाभाई ने दूसरी रैंक, जबकि नीतू धाभाई ने छठी रैंक प्राप्त की है।

जैसे ही RAS 2023 का रिजल्ट जारी हुआ, गांव में खुशियों की लहर दौड़ गई। परिवार और ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर बेटियों की सफलता का जश्न मनाया। गांववालों ने दोनों बहनों का सम्मान किया और कहा कि यह कामयाबी इलाके की सभी बेटियों के लिए प्रेरणा है।

शीलू और नीतू ने बताया कि उन्होंने कठिन परिश्रम, अनुशासन और परिवार के सहयोग से यह मुकाम हासिल किया है। वे चाहती हैं कि अब उनके गांव की अन्य बेटियां भी प्रशासनिक सेवाओं में आकर समाज में बदलाव की मिसाल पेश करें।
RAS 2023 में इस बार अजमेर के कुशल चौधरी टॉपर रहे, जबकि अजमेर की अंकिता पराशर दूसरे और परमेश्वर चौधरी तीसरे स्थान पर रहे। कुल मिलाकर 972 पदों के लिए परिणाम घोषित किए गए हैं।

बस्सी क्षेत्र की इन दो बहनों की सफलता ने यह साबित कर दिया कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले छात्र-छात्राएं भी अगर लगन और धैर्य से मेहनत करें तो कोई लक्ष्य असंभव नहीं होता।