
मुक्के से घायल बुजुर्ग महिला (फोटो -पत्रिका)
जयपुर। राजधानी में मंगलवार सुबह चेन लुटेरों ने एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया। लुटेरों ने महिला को निशाना बनाकर न केवल चेन लूटी, बल्कि उसे गंभीर चोटें भी पहुंचाईं। वारदात महेश नगर के एस ब्लॉक में हुई। पीड़ित महिला ने महेश नगर थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दी है।
एस ब्लॉक निवासी 68 वर्षीय राज खण्डेलवाल मंगलवार सुबह करीब 8 बजे घर के नजदीक शिवशक्ति मंदिर में दर्शन कर पैदल घर लौट रही थीं। कॉलोनी में मोड़ पर घर की तरफ घूमी, तभी पहले से वहां खड़े लुटेरे ने पीछे से उनको पकड़ लिया।
इस दौरान लुटेरे ने महिला के गले में पहनी हुई चेन को पकड़ने का प्रयास किया। चेन की तरफ युवक को लपकता देख राज खण्डेलवाल ने चेन को कसकर पकड़ लिया। तभी लुटेरे ने कपड़े में से मिर्च पाउडर निकालकर बुजुर्ग पीड़िता की आंखों में डाल दिया।
आंख में जलन होने के बावजूद हिम्मत दिखाते हुए पीड़िता ने चेन नहीं छोड़ी और अपनी चेन को कसकर पकड़ लिया। लेकिन बेखौफ लुटेरे ने सरेआम सड़क पर डराने के लिए पीड़िता के चेहरे पर मुक्के मारे। इससे चेहरे पर चोट लग गई।
इस दौरान लुटेरे ने धक्का-मुक्की की। धक्का मुक्की के दौरान आधी चेन टूटकर लुटेरे के हाथ में चली गई। लुटेरा कुछ दूर खड़े साथी के साथ बाइक पर बैठकर भाग गया। सूचना पर पहुंची महेश नगर थाना पुलिस ने घटना स्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे से लुटेरों की फुटेज निकाली है और उनकी तलाश में जुटी है।
Published on:
13 Aug 2025 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
