7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Crime: लग्जरी गाड़ियों में सज-धज कर आती, चेन तोड़ हो जाती फरार, 5 महिलाओं समेत 7 गिरफ्तार

Rajasthan Crime: राजधानी जयपुर की वैशाली नगर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने धार्मिक आयोजनों में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इनके कब्जे से दो लग्जरी गाड़ियां और 8 सोने के चेन बरामद हुए हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kamal Mishra

Aug 13, 2025

chain snatching Gang

गिरोह के गिरफ्तार 7 सदस्य (फोटो-पत्रिका)

Rajasthan Crime: जयपुर। धार्मिक आयोजनों में भीड़ का फायदा उठाकर चेन लूटने वाली महिला गैंग का पर्दाफाश हुआ है। वैशाली नगर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने पांच महिलाओं समेत गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से आठ सोने की चेन और दो लग्जरी गाड़ियां जब्त की हैं। महिला गैंग धार्मिक आयोजन में सज-धज कर लग्जरी गाड़ियों से आती और वारदात को अंजाम देती थीं।

डीसीपी (पश्चिम) हनुमान प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में भरतपुर निवासी विमलेश कुमारी, गुड्डी, अंजू, सुरेंद्र सिंह और अलवर निवासी पूजा, मधु, ऋषि कुमार शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि गैंग सोशल मीडिया से देशभर में होने वाले धार्मिक आयोजनों का पता लगाकर शहर का चयन कर वारदात को अंजाम देता था।

दिल्ली से ओंकारेश्वर तक किया पीछा

पुलिस ने घटनास्थलों के सीसीटीवी फुटेज से संदिग्धों की पहचान की। उनका रूट ट्रेस कर पुलिस दिल्ली पहुंची, लेकिन वहां से गैंग ग्वालियर होते हुए ओंकारेश्वर मंदिर तक पहुंच गई थी। अंत में पुलिस ने पूरे गिरोह को डिग्गी कल्याणजी से दबोच लिया।

पकड़े जाने पर पुरुष साथी करते थे सुरक्षा

गैंग की महिलाओं के साथ मौजूद पुरुष साथी उन्हें सुरक्षा प्रदान करते थे। चेन तोड़ने के बाद महिलाएं चेन उन्हें सौंप देती थीं और अगर कोई परेशानी होती, तो ये पुरुष बीच-बचाव कर उन्हें बचा ले जाते थे। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि लूटी गई चेनें कहां बेची जाती थीं और उनसे जुड़ा कोई सोना खरीदने वाला गिरोह तो नहीं है।

धार्मिक वेशभूषा में करती थी लूट

गैंग की महिलाएं धार्मिक आयोजनों जैसे कलश यात्रा, जलाभिषेक और भागवत कथा में भाग लेती थीं। पारंपरिक साड़ी और सिर ढंके हुए वे बड़ी सहजता से भीड़ में शामिल हो जाती थीं। इसके बाद वे बेहद चालाकी से महिलाओं की सोने की चेन तोड़ पास खड़े पुरुष साथियों को सौंप देती थीं। गैंग ने हाल ही में झाडखंड महादेव मंदिर और प्रसिद्ध डिग्गी कल्याणजी की पदयात्रा में भी कई वारदातों को अंजाम दिया था। वारदात के बाद ये लोग तुरंत शहर छोड़ देते थे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग