6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉडी मसाज के लिए करवाई ऑनलाइन बुकिंग, लड़की ने मसाज करना शुरू ही किया था कि अचानक पहुंच गए 3 लड़के और फिर जो हुआ होश उड़ा देगा

Jaipur Crime: आरोपी विज्ञापन के लिए गूगल एड का उपयोग करते थे। ग्राहक एस्कॉर्ट सर्विस जयपुर सर्च करता तो आरोपियों की वेबसाइट सबसे ऊपर दिखाई देती थी। गिरोह के लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते थे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Sep 25, 2025

Jaipur Crime

फर्जी ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस के दो सदस्य गिरफ्तार

Jaipur Crime: राजधानी जयपुर में जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने फर्जी ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस संचालित करने के मामले में एक गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गैंग के लोग लोगों से मारपीट कर लूटपाट करते थे। डीसीपी (पूर्व) संजीव नैन ने बताया, गिरफ्तार आरोपी सुमित बसवाल (22) और आकाश (23) लालरपुरा करणी विहार का रहने वाला है।


बता दें कि गैंग के लोग विज्ञापन के लिए गूगल एड का उपयोग करते थे। ग्राहक एस्कॉर्ट सर्विस जयपुर सर्च करता तो आरोपियों की वेबसाइट सबसे ऊपर दिखाई देती थी। गिरोह के लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते थे। जैसे ही कोई ग्राहक गूगल से प्राप्त नंबरों से संपर्क करता तो उससे अपनी होटल की कन्फर्मेशन लेकर कुछ राशि एडवांस के तौर पर ले लेते थे।

बिना नंबर की कार लेकर जाते


उसके बाद गिरोह के सदस्य ग्राहक को बताए होटल के आसपास बिना नंबर की कार लेकर पहुंच जाते थे। ग्राहक को फोन कर होटल से बाहर बुलाते और रुपयों की मांग करते थे। जब ग्राहक रुपए नहीं देता तो उससे मारपीट कर रकम और मोबाइल लूटकर भाग जाते थे।


इन तरीकों से वसूलते थे रकम


-एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया ने बताया कि पहला तरीका ग्राहक से एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर पेमेंट वसूलते थे, परंतु उसको कोई सर्विस नहीं दी जाती थी।

-दूसरा तरीका ग्राहक से एडवांस पेमेंट लेकर लड़की को दलाल के साथ मौके पर भेजते थे। वहां पर ग्राहक और लड़की के बीच पैसों को लेकर विवाद हो जाता। ग्राहक कुछ समझता उससे पहले ही होटल के आसपास दलाल मारपीट कर भाग जाते थे।

-तीसरे तरीके में ग्राहक से एडवांस पैसे लेकर लड़की दलाल के साथ जाती थी। सर्विस के बाद ग्राहक को बलात्कार और छेड़छाड़ के आरोप लगाकर ज्यादा पैसों की डिमांड करती थी। ग्राहक डर की वजह से और पैसे दे देता था।


मसाज के लिए किया था संपर्क


बीते 22 सितंबर को पीड़ित कान सिंह ने गूगल साइट पर बॉडी मसाज के लिए संपर्क किया। पहले एक लड़की पहुंची, जैसे ही उसने बॉडी मसाज करना शुरू ही किया था कि कार लेकर तीन लड़के और पहुंच आए। अब सभी पीड़ित को ब्लैकमेल करते हुए पांच हजार रुपए की डिमांड रखी। पैसे देने के बाद पांच हजार और मांगने लगे। मना करने पर लाठी और सरियों से मारपीट किया। फिर बाद में फोन और जेब में रखे 11 हजार 700 रुपए लूट भाग गए। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग