6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur News : जयपुर में बाजार से अतिक्रमण हटाओ अभियान चांदपोल से शुरू, चेतावनी जारी- नहीं मानें तो अब होगी कार्रवाई

Jaipur News : जयपुर के बाजारों को अतिक्रमण मुक्त बनाने की पहल शनिवार को चांदपोल बाजार से शुरू हुई। अतिक्रमण नहीं करने को लेकर व्यापारियों से समझाइश की। साथ ही चेताया भी कि अगर अब अतिक्रमण हुआ तो कार्रवाई होगी।

2 min read
Google source verification
Jaipur Market Encroachment Remove Campaign Started from Chandpole Warning issued Action will be Taken Now

Jaipur News : राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर के बाजारों को अतिक्रमण मुक्त बनाने की पहल शनिवार को चांदपोल बाजार से शुरू हुई। व्यापारियों के साथ हैरिटेज नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। इस दौरान पुलिस के आला अफसरों व व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने बाजार में घूमकर अतिक्रमण नहीं करने को लेकर व्यापारियों से समझाइश की। दोपहर बाद अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई भी की गई।

छोटी चौपड़ से समझाइश शुरू की

जयपुर व्यापार महासंघ, चांदपोल बाजार व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ पुलिस के आला अफसर और हैरिटेज नगर निगम की टीम ने छोटी चौपड़ से समझाइश शुरू की। इसके बाद चांदपोल बाजार में करीब 500 प्रतिष्ठानों पर घूमकर व्यापारियों से बरामदों में सामान नहीं रखने और फुटपाथ पर बैठे लोगों से अतिक्रमण नहीं करने को लेकर समझाइश की। बरामदों में कपड़े लगाने के लिए बांध रखी रस्सियों और हैंडर्स को हटाने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें :जयपुर में रास्ता खोलो अभियान शुरू, 26 बंद रास्ते खुले तो किसानों-ग्रामीणों के चेहरे खिले

कैमरे लगाने और डस्टबिन रखने का किया आह्वान

दुकानों के बाहर बरामदों में कैमरे लगाने और दो-दो डस्टबिन रखने का भी आह्वान किया गया। समझाइश के दौरान कोतवाली थानाधिकारी राजेश शर्मा के साथ पुलिस जाप्ता और हैरिटेज नगर निगम की सतर्कता शाखा का जाप्ता भी तैनात रहा। राजस्थान पत्रिका के आओ बाजार चलें अभियान से प्रेरित होकर व्यापारी बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए तैयार हो गए हैं।

सोमवार से हैरिटेज नगर निगम और पुलिस प्रशासन करेगा सख्ती

चांदपोल बाजार में समझाइश के बाद अब सोमवार से हैरिटेज नगर निगम और पुलिस प्रशासन सख्ती करेगा। अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त करने के साथ जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। निगम की सतर्कता शाखा उपायुक्त पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि दो दिन समझाइश के बाद सोमवार से कार्रवाई शुरू करेंगे। कोतवाली थानाधिकारी राजेश शर्मा का कहना है कि हमारा प्रयास रहेगा की बरामदों को अतिक्रमण मुक्त रखा जाए, बाजार में यातायात सुगम रहे। जयपुर व्यापार महासंघ के महामंत्री सुरेश सैनी का कहना है कि व्यापारी पहली बार अतिक्रमण हटाने के लिए आगे आए हैं। अस्थाई अतिक्रमण हट जाए तो जयपुर साफ व अतिक्रमण मुक्त दिखेगा, जिससे सुगम यातायात भी होगा। चांदपोल बाजार से पहल शुरू कर दी है, अन्य बाजारों में भी यह अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें :SDM Slapping Case : टोंक हिंसा पर सतीश पूनिया का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

चांदपोल को आदर्श बाजार बनाएंगे - अध्यक्ष जयपुर व्यापार महासंघ

मेरा शहर, मेरा बाजार अतिक्रमण मुक्त व स्वच्छ बनें, इसके लिए अभियान शुरू किया गया। चांदपोल को आदर्श बाजार बनाएंगे। करीब 500 से अधिक व्यापारियों से समझाइश की गई है। व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाया है। अब पुलिस व नगर निगम प्रशासन आगे भी सहयोग करें।

सुभाष गोयल, अध्यक्ष जयपुर व्यापार महासंघ

यह भी पढ़ें :सीएम भजनलाल का दस्तकारों-कलाकारों को तोहफा, चुकाए ऋण ब्याज पर मिलेगा 2 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान

न मानने पर कार्रवाई की जाएगी - एडिशनल डीसीपी नॉर्थ

बरामदों से अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापार मंडल ने पहल की है। हमने व्यापारियों से समझाइश की है। बरामदे खाली रखेंगे तो व्यापार मे इजाफा भी होगा। व्यापारियों को आगाह भी किया है कि बरामदों में सामान नहीं रखे, अगर फिर भी नहीं मानें तो कार्रवाई की जाएगी।

बजरंग सिंह शेखावत, एडिशनल डीसीपी नॉर्थ

यह भी पढ़ें :Jaipur News : पिटबुल डॉग के तेवर देख दुम दबाकर भागा पैंथर, जयपुर का वीडियो वायरल