5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में बड़ी चौपड़ पर आभूषण व्यापारी से लूट का प्रयास, पकड़ने गई पुलिस को देख 2 मंजिल से कूदे, पैरों में फ्रैक्चर

जयपुर में बड़ी चौपड़ पर ज्वेलर्स शोरूम में लूट की वारदात नाकाम रही। व्यापारी ओमप्रकाश की हिम्मत और समय पर सूचना से तीन बदमाश पुलिस की पकड़ में आए। फरार चौथे आरोपी की तलाश जारी, पकड़े गए आरोपियों के पैरों में कूदने से फ्रैक्चर हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Oct 01, 2025

Jaipur Robbery Attempt on Jeweller at Badi Chaupar

पैरों में फ्रैक्चर (फोटो- पत्रिका)

Jaipur News: राजधानी जयपुर में बड़ी चौपड़ पर आभूषण व्यापारी ओमप्रकाश की हिम्मत से लाखों की चांदी ही लुटने से नहीं बची, बल्कि समय रहते लुटेरों की सूचना मिलने पर तीन बदमाश पुलिस पकड़ में भी आ गए। पुलिस ने बदमाशों के ठिकाने पर दबिश दी तो बचने के लिए दो मंजिला मकान से कूद गए, लेकिन तीनों बदमाशों के पैरों में फ्रैक्चर हो गया।


पुलिस ने तीनों बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। जेल में शिनाख्त परेड के बाद उन्हें प्रॉड€शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी। फरार चौथे आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।


डीसीपी (नॉर्थ) करण शर्मा ने बताया कि फूलों का खंदा में लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर स्थित कृष्णा ज्वेलर्स शोरूम पर सोमवार रात 8 बजे चार बदमाश पहुंचे। बदमाशों ने व्यापारी ओमप्रकाश से चांदी का भाव पूछा फिर चाकू निकालकर डराया धमकाया और व्यापारी को सारा सामान समेटकर बैग में रखने के लिए कहा, तभी व्यापारी जोर से चिल्लाया।


व्यापारी की आवाज सुनकर पड़ोसी दुकानदार अनुज पहुंच गया। दोनों ने बदमाशों का विरोध किया। बदमाश पकड़े जाने के डर से चाकू से हमला कर भाग गए।


ऐसे पकड़े गए आरोपी


पुलिस ने सोमवार देर रात 3 बजे बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी। इसी दौरान तीन आरोपी नीचे कूद गए। मकान के बाहर पहले से तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग