Railway News : रेलवे ने यात्रियों को अलर्ट किया है। जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन बदले रूट से चलेगी। वहीं जोधपुर-गोरखपुर यात्रियों के लिए खुशखबर भी है। लूनी-मारवाड़ रेलखण्ड के मध्य राजकियावास-मारवाड़ स्टेशन के मध्य ट्रैक नवीनीकरण की वजह से शनिवार से जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा। इससे यात्रियों को दिक्कत होगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन 7, 9,12,14,16, 19,21, 23 व 26 जून को जैसलमेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी। इस दौरान यह ट्रेन मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
रेलवे ने जोधपुर से गोरखपुर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियोें के अनुसार जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12 से 26 जून तक (03 ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक गुरुवार शाम 4.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार रात 8.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 से 27 जून तक (03 ट्रिप) गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार रात 11.25 बजे रवाना होकर रविवार को सुबह 4 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
Published on:
07 Jun 2025 08:14 am