
जेडीए। फोटो: पत्रिका
जयपुर। राजधानी जयपुर में सस्ते घर का सपना देखने के वालों के लिए अच्छी खबर है। जेडीए की तीन नई आवासीय योजनाएं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून है। जेडीए की ये आवासीय योजनाएं जयपुर से काफी दूर है। लेकिन, हैरान कर देने वाली बात ये है कि जेडीए की स्कीम लॉन्च होते ही तीनों ही जगह पर जमीनों के भाव बढ़ गए हैं।
राजस्थान के नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने 12 मई को जेडीए मुख्यालय से तीन आवासीय योजनाओं को लॉन्चिंग की थी। गंगा विहार आवासीय योजना बस्सी में, यमुना विहार योजना चाकसू के काठावाला गांव और सरस्वती विहार आवायी योजना दौलतपुरा के बैनाड़मय गांव में शुरू की गई है।
आइए अब जानते है कि जेडीए ने जहां-जहां नई आवासीय योजनाएं लॉन्च की है, वो जयपुर से काफी दूर है। एक योजना तो ऐसी हैं जो जयपुर से करीब 40 किमी की दूरी है। इसके अलावा दो जगहों पर भी जहां जेडीए प्लॉट काटने जा रहा है, वो जगह भी जयपुर से करीब 25 से 33 किलोमीटर दूर है।
1. गंगा विहार आवासीय योजना, जोन-13: जेडीए की यह योजना बस्सी में जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से 2.50 किलोमीटर की दूरी पर कृषि अनाज मंडी बस्सी के पीछे और और बस्सी रेलवे स्टेशन के पास है। योजना तक पहुंचने के लिए 30 मीटर चौड़ा सड़क मार्ग है। यहां से जयपुर करीब 33 किमी दूर है।
कुल भूखंड: योजना में कुल 233 भूखंड उपलब्ध है। जिनमें से 45 वर्ग मीटर तक के 131, 45 से 75 वर्ग मीटर के 36 और 120 से 220 वर्ग मीटर तक के 66 भूखंड है। यहां आरक्षित दर 14 हजार प्रति वर्ग मीटर है।
2. यमुना विहार आवासीय विहार, जोन-14: यह योजना चाकसू तहसील के काठावाला गांव में टोंक रोड के पास है। जो जयपुर एयरपोर्ट से करीब 39 किमी दूर है।
कुल भूखंड: योजना में कुल 232 भूखंड उपलब्ध है। जिनमें से 45 वर्ग मीटर तक के 43, 45 से 75 वर्ग मीटर तक के 66, 75 से 120 वर्गमीटर तक के 74, 120 से 220 वर्ग मीटर तक के 11 और 220 वर्ग मीटर से अधिक के भूखंडों की संख्या 38 है। यहां आरक्षित दर 15,500 रुपए प्रति वर्ग मीटर है।
3. सरस्वती विहार आवासीय योजना, जोन-12: यह दौलतपुरा के ग्राम बैनाड़मय में यह योजना है। बैनाड़ रेलवे स्टेशन से 3.4 किमी दूर है। वहीं, दौलतपुरा अंडरपास के पास और सीकर रोड से 6.1 किमी दूरी पर है। यहां से जयपुर की कुल दूरी 25 किमी है।
कुल भूखंड: योजना में कुल 300 भूखंड उपलब्ध है। जिनमें से 45 वर्ग मीटर तक के 83, 45 से 75 वर्ग मीटर तक के 73, 75 से 120 वर्गमीटर तक के 66, 120 से 220 वर्ग मीटर तक के 48 और 220 वर्ग मीटर से अधिक के भूखंडों की संख्या 30 है। यहां आरक्षित दर 11,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर है।
Updated on:
16 May 2025 02:17 pm
Published on:
16 May 2025 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
