
Jodhpur to Ayodhya Aastha train (File Photo)
राजस्थान की जनता की इच्छा का मान रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान से 3 आस्था ट्रेनों की घोषणा की है। ये आस्था ट्रेन प्रदेश के अलग - अलग जिलों से अयोध्या के लिए संचालित होंगी। ये आस्था ट्रेनें राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर से चलेंगी। इनका पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है। अगर आपको अयोध्या में जाकर रामलला के दर्शन करने हैं तो तुरंत एक्टिव हो जाएं और आस्था ट्रेन में अपना रिजर्वेशन करवा लें। आस्था ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल होने लगी है। रिजर्वेशन को देखकर ऐसा लग रहा है कि इन ट्रेनों में रिजर्वेशन मिलना बेहद मुश्किल होगा। जोधपुर से कल यानि की 20 जनवरी को आस्था ट्रेन चलेगी।
आस्था ट्रेनों का शेड्यूल जानें
जोधपुर से अयोध्या - 29 जनवरीए 12 फरवरी और 26 फरवरी
अयोध्या से जोधपुर - 1 फरवरीए 12 फरवरी और 29 फरवरी
बीकानेर से अयोध्या - 10 फरवरी और 24 फरवरी
अयोध्या से बीकानेर - 13 और 27 फरवरी
जैसलमेर से अयोध्या - 3 और 17 फरवरी
अयोध्या से जैसलमेर - 6 और 20 फरवरी।
यह भी पढ़ें - राजस्थान से अयोध्या जाना हुआ आसान, सीएम भजनलाल ने दिए 4 बड़े तोहफे, रामभक्त होंगे खुश
जोड़ना पड़ सकता है अतिरिक्त बोगियां
अयोध्या के लिए जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर जाने वाली आस्था ट्रेनें अलग अलग डेट को प्रस्थान करेंगी। इन ट्रेनों में अभी से बुकिंग फुल बताने लगी है।आईआरसीटीसी के अनुसार पूछताछ के लिए सैंकड़ों फोन आ रहे हैं। अगर हाल ऐसा ही रहा तो ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां जोड़ना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें - राजस्थान में राजनेता पर हमले का अलर्ट, पुलिस को मिला इनपुट, सूबे में आए हैं लॉरेंस गैंग के दो शूटर
Updated on:
28 Jan 2024 12:43 pm
Published on:
28 Jan 2024 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
