
J P Nadda - File Photo
JP Nadda Jaipur Visit Today : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को साधने में जुटी भाजपा जन आक्रोश, परिवर्तन संकल्प यात्रा के बाद अब आकांक्षा रथ के जरिए जनता के बीच जाएगी। भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया है और इसके लिए सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों के बीच जाकर सुझाव लेगी। इसके लिए आकांक्षा रथ तैयार किए गए हैं। इन आकांक्षा रथ को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा बुधवार को जयपुर के बिड़ला सभागार से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। संकल्प पत्र के लिए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की अध्यक्षता में चुनाव घोषणा पत्र कमेटी का गठन किया जा चुका है। इस कमेटी के सह संयोजक व सदस्य भी जनता से अलग-संवाद करेंगे। अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि पार्टी जो मेनिफेस्टो जारी करेगी, सरकार बनने पर उसे पूरा करने का संकल्प लिया गया है। कार्यक्रम के दौरान टोल फ्री नंबर और वेबसाइट भी जारी करेंगे।
छोटी सभा भी होगी...
गांव, ढाणी शहरों में छोटी-छोटी सभाएं करेंगे। जनता के हर वर्ग से सुझाव लेंगे। इनमें आमजन के अलावा व्यापारी, कर्मचारी, उद्योगपति, खिलाड़ी, रिक्शा चालक, मजदूर भी शामिल हैं। इसके अलावा ई-मेल, टेलीफोन, वाट्सअप, वॉयस कॉल के जरिए भी सुझाव दे सकेंगे। यह कार्यक्रम 20 दिन तक चलेगा। पार्टी जिला संयोजक व सह संयोजक रथ के साथ रहेंगे। हर वाहन पर सुझाव पेटी भी होगी। साथ ही एलईडी और माइक लगे होंगे। केंद्र सरकार की उपलब्धियों और राज्य सरकार की नाकामियों को दिखाया जाएगा।
यह भी पढ़ें - चितौड़गढ़ में पीएम मोदी ने CM अशोक गहलोत को दिया धन्यवाद, कहा - सब चालू रहेंगी
रथों पर रखी जाएगी आकांक्षा पेटी
कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि इन रथों में आकांक्षा पेटी भी रखी जाएगी। जिसमें लोग अपने लिखित सुझाव दे सकते हैं। जिला मुख्यालयों और तहसील स्तर पर जाकर आमजन से संकल्प पत्र के संबंध में सुझाव लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - Rajasthan Election : भाजपा की पहली सूची आज रात या कल सुबह हो सकती है जारी
Published on:
04 Oct 2023 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
