29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेशी पर्यटक जाॅन पाबलो के लिए सांड बना यमदूत, रविवार काे था जन्मदिन, अगले माह शादी

राजस्थान की राजधानी जयपुर में न्यूजीलैंड के 29 वर्षीय जॉन पाबलो लैंपी की सांड के हमले से मौत हो गई। यह खबर इन दिनाें देश-विदेश में सुर्खियाें में है।

3 min read
Google source verification
Juan Pablo Lamp

जयपुर। राहुल अपनी कार से जा रहा था। तभी अचानक दाे सांड लड़ते हुए आए आैर एक सांड दाैडते हुए आगे का शीशा ताेड़ते हुए कार में आ घुसा। सब कुछ इतना अचानक हुआ कि घटना स्थल पर माैजूद लाेग सकते में रह गए। भगवान का शुक्र रहा कि इतने भयानक हादसे के बावजूद राहुल की जान बच गर्इ। लेकिन सभी लाेगाें की किस्मत राहुल जैसी नहीं हाेती। राजस्थान की राजधानी जयपुर में न्यूजीलैंड के 29 वर्षीय जॉन पाबलो लैंपी की सांड के हमले से मौत हो गई। यह खबर इन दिनाें देश-विदेश में सुर्खियाें में है। जॉन पाबलो अपनी मंगेतर पाेला के साथ 27 अक्तूबर को भारत घूमने आए थे

पर्यटकाें की सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने राजस्थान में विदेशी पर्यटकाें की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है। जयपुर नगर निगम जहां शहर की सुंदरता पर लाखाें रुपए पानी की तरह बहा रहा है, वहीं लाेगाें की सुरक्षा काे लेकर बेपरवाह है। शहर में सड़काें पर यमदूत के रूप में आवारा सांड घूम रहे हैं।

जॉन पाबलो लैंपी वेटा डिजिटल में नाैकरी करते थे। आने वाले रविवार काे जॉन पाबलो लैंपी का जन्मदिन था। वे अपना जन्मदिन मनाने के पुष्कर से जयपुर आए थे। वे अगले महीने शादी भी करने वाले थे। 18 नवंबर काे जॉन पाबलो ने अपने फेसबुक पर कवर पेज अपडेट किया था, जिसमें वे एक युवती के साथ ऊंट पर बैठे नजर आ रहे हैं।

जिंदादिल इंसान था पाबलो लैंपी
जॉन पाबलो लैंपी को माणक चौक थाना क्षेत्र में त्रिपोलिया गेट के पास शनिवार को एक सांड़ ने सींग मारकर घायल कर दिया था। उसे तुरंत एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जॉन पाबलो लैंपी अर्जेंटीना के रहने वाले थे।

वे 2009 में वेलिंगटन आ गए थे। पाबलो के एक दाेस्त ने कहा कि वह बहुत ही जिंदादिल इंसान था। उसे में कभी नहीं भूल सकता। जयपुर में अर्जेंटीना के पर्यटक की आवारा सांड की टक्कर से मौत के बाद भी जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं। पर्यटन स्थलों पर आवारा जानवरों को लेकर निगम ने अभियान तो चला दिया है, लेकिन यह पहल कागजी ही साबित हो रही है।