7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

RPSC Examination Bribe Case : RHB की सीधी भर्ती पर थी केसवात की गंदी नजर,व्हाटसअप चैट से हुआ खुलासा

RPSC Examination Bribe Case : राज्य घुमंतू जाति कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गोपाल केसावत के मोबाइल से कई राज खुले हैं। केसावत ने पिछले तीन साल से भी अधिक समय से दलालों के जरिए अभ्यर्थियों को पास करवाने के नाम पर रुपए लिए हैं।

2 min read
Google source verification
Keswat Dirty Eye On RHB Recruitment ACB Revealed By Whatsapp chat

RPSC Examination Bribe Case : राज्य घुमंतू जाति कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गोपाल केसावत के मोबाइल से कई राज खुले हैं। केसावत ने पिछले तीन साल से भी अधिक समय से दलालों के जरिए अभ्यर्थियों को पास करवाने के नाम पर रुपए लिए हैं। एसीबी ने केसावत व उसके सहयोगियों के वॉट्सऐप की चैटिंग, पेपर, परमिशन लेटर, ओएमआर शीट तथा फोन कॉल को रिकॉर्ड में लिया है। वॉट्सऐप चैटिंग में हाईकोर्ट एलडीसी पेपर होने की बात कहकर पास कराने की भी बात सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें : कुमार विश्वास की पत्नी को दी क्लीन चिट, ACB ने दर्ज की थी नामजद FIR, जानिए क्या है पूरा मामला

केसावत भर्ती कराने के लिए अभ्यर्थियों के जानकारों को ओएमआर सीट के नंबर बता कर तय रकम का आधा हिस्सा परीक्षा से पहले ले लेता था। परिवादी एडवोकेट हरदीप सिंह सुंदरिया ने बताया कि आरोपी अनिल कुमार धरेन्द्र से सुंदर ने पुष्टि करने के लिए पूछा कि मेरी बहन ने भी पेपर दिया है उसको भी पास करवा दो। इस पर आरोपी ने चैक करके बताया कि पास कहां से करवां दें, आपकी बहन ने तो परीक्षा ही नहीं दी। दोनों परिवादियों को आरोपी अनिल पर पूर्ण विश्वास हो गया क्योंकि परिवादी सुंदर की बहन ने वास्तव में परीक्षा दी ही नहीं थी।

यह भी पढ़ें : 18.50 लाख रुपए रिश्वत ली, पूर्व राज्यमंत्री केसावत सहित 4 गिरफ्तार

ओएमआर शीट देख कीमत तय करता था

मोबाइल में केसावत व दलाल की चैट मिली है। जिसमें दलाल केसावत को लिख रहा है कि सर मीटिंग के लिए टाइम चाहिए, आरपीएससी वाले मैटर में। दूसरे दलाल ने लिखा कि सर इन दो के ओएमआर नंबर भेजो। 16 तो अभी तैयार हैं, 10 बच्चे और हैं। 80 लाख एडवांस दिला दूंगा। केसावत ने लिखा आधा जमा करवा दो। दलाल ने लिखा इनके ओएमआर नंबर मिलते ही 80 लाख मिल जाएंगे। इस पर केसावत ने ओके लिख दिया।

यह भी पढ़ें : रिश्वतखोर पकड़ने के लिए फूफा बनी एसीबी, फूफा से दलाल बोला संगीत आर्य को देंगे रुपए

आवासन मंडल की सीधी भर्ती की डिटेल भी मिली
केसावत व उसके दलालों के मोबाइल से जून 2023 की राजस्थान आवासन मंडल की भर्ती के विभिन्न पदों की जानकारी व इसमें लगवाने की चैटिंग भी मिली है। आवासन मंडल में कंप्यूटर ऑपरेटर, डेटा एंट्री, परियोजना अभियंता कनिष्ठ सिविल डिग्री, परियोजना अभियंता विद्युत डिग्री, वरिष्ठ व कनिष्ठ प्रारूपकार, विधि सहायक सहित अन्य पदों पर भर्ती करवाने की चैटिंग व दस्तावेज मिले हैं।

अब लिया रिमांड पर
इस मामले में एसीबी की किरकिरी होने के बाद सोमवार को अनुसंधान अधिकारी ने गोपाल केसावत सहित चारों आरोपियों को कोर्ट में आवेदन देकर जेल से प्रॉड€शन वारंट पर गिरफ्तार किया और आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया।