12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्षद का टिकट चाहने वाले कांग्रेस के दावेदारों को भरना होगा यह फार्म, इसे ही देखकर पार्टी देगी मौका

शहर कांग्रेस के नेताओं की हुई बैठक, कांग्रेस ने शुरू की 150 वार्ड अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया, निकाय चुनाव से पहले 150 नए वार्डों में वार्ड अध्यक्ष चयन की मशक्कत

2 min read
Google source verification
jaipur congress

पार्षद का टिकट चाहने वाले कांग्रेस के दावेदारों को भरना होगा यह फार्म, इसे ही देख पार्टी देगी मौका

विकास जैन / जयपुर। राजधानी जयपुर में नगर निगम के वार्डों की संख्या परिसीमन के बाद 91 से 150 तक पहुंचने के बाद जयपुर शहर कांग्रेस ने नए रूप में सामने आए 150 वार्डों के अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बुधवार को एक होटल में जयपुर शहर के सभी विधायकों और विधायक प्रत्याशियों सहित अन्य बड़े नेताओं की बैठक हुई। जिसमें निकाय चुनाव से पहले वार्ड अध्यक्ष नियुक्ति की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी करने का निर्णय लिया गया। पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार पार्टी ने जयपुर शहर में पार्षद का चुनाव लडऩे के लिए भी एक प्रपत्र सभी दावेदारों से भरवाना शुरू कर दिया है। वार्ड अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए दावेदारों की छंटनी इसी प्रपत्र के आधार पर प्रारंभिक तौर पर हो जाएगी। ऐसा इसलिए भी होगा, क्योंकि पार्टी वार्ड अध्यक्षों की निकाय चुनावों से पहले अगले कुछ ही दिनों में करने जा रही है।

हालांकि पार्टी ने यह पहले ही तय कर लिया है कि, जो भी वार्ड अध्यक्ष बनेगा, उसे पार्षद का चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा। इसके बाद वार्ड अध्यक्ष पद के दावेदारों की संख्या कम हो गई है। लेकिन अभी भी हर वार्ड में औसतन दो से तीन या कहीं कहीं इससे भी अधिक दावेदार अध्यक्ष बनने की कतार में है। शहर में इस समय कांग्रेस में ही वार्ड स्तर के करीब 500 मजबूतर दावेदार अध्यक्ष पद के लिए हैं। बैठक में जिलाध्यक्ष व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ( Pratap Singh Khachariyawas ), सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ( Mahesh Joshi ), पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ( Jyoti Khandelwal ), विधायक रफीक खान ( Rafeeq Khan ), अमीन कागजी ( Amin Kagzi ), महापौर विष्णु लाटा ( Vishnu Lata ) सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे।

वार्डों में पर्यवेक्षक के तौर पर काम करेंगे वार्ड अध्यक्ष

निकाय चुनाव से ठीक पहले बनने वाले नए वार्ड अध्यक्ष संबंधित वार्ड में पार्टी के पर्यवेक्षक के तौर पर भी देखे जाएंगे। हालांकि पार्षद प्रत्याशी चयन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका संबंधित विधानसभा के विधायक या हारे हुए प्रत्याशी की रहेगी। ये यह रिपोर्ट देंगे कि पार्षद का टिकट चाह रहे दावेदार की विधानसभा चुनाव या लोकसभा चुनाव में किस तरह की भूमिका रही थी। वहीं इस पूरी प्रक्रिया के बारे में जयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि यह तय है कि जो वार्ड अध्यक्ष बनेगा, वह चुनाव नहीं लड़ेगा। पार्टी इसके लिए गाइडलाइन भी जारी कर रही है।