
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता
Lok Sabha Elections 2024 : राजस्थान में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने मार्च महीने की शुरुआत से अब तक नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि के रूप में लगभग 227 करोड़ रुपए कीमत की जब्तियां की हैं। निर्वाचन विभाग के निर्देश पर लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 16 मार्च से अब तक एजेंसियों ने पकड़ी गई वस्तुओं की कीमत 129 करोड़ रुपए से ज्यादा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियां चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर कड़ी निगरानी कर रही हैं। इसी क्रम में प्रदेशभर में लगातार जब्ती की कार्रवाई की जा रही हैं।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 16 मार्च, 2024 से अब तक कुल 11.25 करोड़ रुपए नकद, लगभग 17.49 करोड़ रुपए मूल्य की ड्रग्स, लगभग 7.5 करोड़ रुपए की शराब और 22 करोड़ 64 लाख रुपए मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है। साथ ही, लगभग 66.96 करोड़ रुपए कीमत की अन्य सामग्री तथा 55.6 लाख रुपए से अधिक कीमत की मुफ्त वितरण की वस्तुएं (फ्रीबीज) भी जब्त की गई हैं।
यह भी पढ़ें - 1 अप्रेल से बदल जाएगा नियम, अब वाहन संग डीएल और आरसी रखना जरूरी नहीं
प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान में 7 जिलों में 10-10 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं अथवा नकद बरामद हुआ है। ये जिले हैं: जोधपुर, पाली, जयपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, गंगानगर और बाड़मेर. जिला वार आंकड़ों के अनुसार, सर्वाधिक लगभग 31.47 करोड़ रुपए मूल्य की वस्तुओं की जब्ती जोधपुर में हुई है। साथ ही, लगभग 17.12 करोड़ रुपए की जब्ती के साथ पाली दूसरे स्थान पर है। जयपुर में 16.89 करोड़ रुपए, उदयपुर में 12.91 करोड़ रुपए, भीलवाड़ा में 12.7 करोड़ रुपए, गंगानगर में 11.59 करोड़ और बाड़मेर में 10.36 करोड़ रुपए मूल्य की वस्तुओं की जब्ती की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें - राजस्थान में 5 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें वजह
उपरोक्त वस्तुओं के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने वाली कार्यकारी एजेंसियों में राज्य पुलिस ने सर्वाधिक 152 करोड़ रुपए मूल्य की वस्तुओं की पकड़ की है। आयकर विभाग ने कुल 32 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी विभाग ने 20 करोड़ रुपए, नारकोटिक्स ब्यूरो ने 8.87 करोड़ रुपए, कस्टम विभाग ने 4.65 करोड़ रुपए, एक्साइज विभाग ने 3.3 करोड़ रुपए, आसूचना निदेशालय ने 3.04 करोड़ रुपए, वन विभाग ने 1.9 करोड़ रुपए, केन्द्रीय जीएसटी ने 1.15 करोड़ रुपए तथा अन्य एजेंसियों ने 50 लाख रुपए की नकद राशि अथवा वस्तुएं पकड़ी हैं। इन जांच एवं निगरानी एजेंसियों और विभागों द्वारा प्रदेशभर में कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें - चंद्रभान आक्या सहित राजस्थान के 4 MLA ने भाजपा को दिया समर्थन, रितु बनावत पर आया नया अपडेट
Updated on:
23 Mar 2024 08:46 pm
Published on:
23 Mar 2024 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
