28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव…CM भजनलाल का बड़ा इम्तिहान, विधानसभा चुनाव के ये आंकड़े BJP के लिए बनेंगे मुसीबत!

Rajasthan Loksabha Election : राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद इस बार के लोकसभा चुनाव में भजनलाल सरकार की भी परीक्षा होगी।

2 min read
Google source verification
cm_bhajan_lal.jpg

Lok Sabha elections test for CM Bhajan Lal : राजस्थान में भाजपा को इस बार लोकसभा चुनाव मे पिछली बार की तरह हैट्रिक लगाना आसान नहीं रहेगा। कांग्रेस राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी दमखम के साथ जुटी हुई है। इस बार कांग्रेस प्रदेश में खाता खोलने में कामयाबी हासिल कर सकती है। राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब भजनलाल सरकार की भी लोकसभा चुनाव में परीक्षा होगी। विधानसभा 2023 के आंकड़ों की बात करें तो कई लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने वोट प्रतिशत में बढ़त बनाई थी। ये आंकडे भाजपा को इस बार के लोकसभा चुनाव में मु्श्किल में ड़ाल सकते है।

राजस्थान में आयोजित हुए विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस ने जयपुर, झालावाड़-बांरा, राजसमंद, जोधपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, दौसा, पाली, बीकानेर, चित्तौड़गढ़ और अजमेर में बढ़त बनाई थी। अगर कांग्रेस इस वोट प्रतिशत को बरकरार रखने में कामयाब होती है तो इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस भाजपा के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है।

हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के मुद्दे अलग-अलग होते है। राजस्थान के मतदाता विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में अलग-अलग ट्रेंड के साथ मतदान करते हैं और यही ट्रेंड 2024 के लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले एक्शन मोड़ में CM भजनलाल, इन निर्दलीय विधायकों को साथ लाने की कोशिश

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने 200 में से 115 सीटों जीतीं तो वहीं कांग्रेस को सिर्फ 70 सीटें मिली। जबकि अन्य सीटें निर्दलीयों के खाते में गई। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 41.7 प्रतिशत वोट मिले तो वहीं कांग्रेस को 39.53% वोट प्रतिशत मिला। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में शेखावाटी में बेहतर प्रदर्शन किया था। सीकर, चूरू और झुंझुनूं की 21 विधानसभा सीटें है। कांग्रेस के खाते में 14 और बीजेपी के खाते में सिर्फ 6 सीटें आई है।

यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार में रहे इस मंत्री पर लगा करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप, अब ED ने भेजा बुलावा

विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस को 39.8 फ़ीसदी वोट हासिल हुए थे तो वहीं भाजपा को 38.8 फ़ीसदी वोट मिले थे। हालांकि 6 महीने बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह भाजपा ने पटखनी दी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 58.44 फ़ीसदी मत हासिल हुए तो वहीं कांग्रेस को 34.4 फ़ीसदी मतों से ही संतोष करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में लोकसभा चुनाव के इर्द-गिर्द स्कूल, यूनिवर्सिटी और जेईई की परीक्षाएं, क्या होगा बदलाव?