3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mandi Prices: जयपुर की मुहाना मंडी में सब्जियों और फलों की कीमतों में बदलाव, अनार हुआ सस्ता

Daily Mandi Bhav: अनार की कीमतों में गिरावट आई है और अब यह 35 से 75 रुपये प्रति किलो पर उपलब्ध है। केला 18 से 20 रुपये और मौसमी 30 से 32 रुपये प्रति किलो बिक रही है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

May 07, 2025

Vegetable Market Update: जयपुर। मुहाना टर्मिनल मार्केट में आज सब्जियों और फलों की थोक कीमतों में हलचल देखने को मिली। कुछ हरी सब्जियां जहां सस्ती बनी हुई हैं, वहीं कुछ फलों की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है। खासकर अनार की कीमतों में उल्लेखनीय कमी आई है, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती है।

सब्जियों के थोक भाव (प्रति किलो):

सब्जियों की बात करें तो टमाटर हाइब्रिड 3 से 7 रुपये, पत्ता गोभी 4 से 5 रुपये, कद्दू भी 4 से 5 रुपये प्रति किलो पर बना हुआ है। वहीं भिंडी 10 से 20 रुपये, बैंगन 10 से 15 रुपये और लोकी 8 से 14 रुपये में उपलब्ध है।

गर्मी में मांग बढ़ने वाली मिर्ची 15 से 20 रुपये, बारीक मिर्च 19 से 20 रुपये और शिमला मिर्च 14 से 18 रुपये में बिक रही है। करेले की कीमत 16 से 25 रुपये और तुरई 30 से 35 रुपये तक पहुंच गई है। अदरक 38 से 40 रुपये तथा गवार फली 40 से 50 रुपये में बिक रही है।

नींबू की कीमत 60 से 80 रुपये के बीच है, जो अभी भी महंगा बना हुआ है। वहीं खीरा (पॉलीहाउस) 15 से 16 रुपये में बिक रहा है। कैरी 18 से 22 रुपये और कटहल 17 से 20 रुपये प्रति किलो पर मिल रहा है।


यह भी पढ़ें: Heatwave Update: राजस्थान में चिलचिलाती गर्मी और हीटवेव की चार-पांच दिन की छुट्टी, अब 12 मई के बाद आएगी फिर से गर्मी

आलू-प्याज-लहसुन की स्थिति

आलू की कीमतें 9 से 14 रुपये प्रति किलो और प्याज 8 से 16 रुपये के बीच रही। लहसुन की कीमत में बड़ा अंतर देखने को मिला, जो 30 से 80 रुपये प्रति किलो रही।

फलों के भाव में नरमी, अनार सस्ता

फल विक्रेता संघ के उपाध्यक्ष आर.के. नारंग के अनुसार, अनार की कीमतों में गिरावट आई है और अब यह 35 से 75 रुपये प्रति किलो पर उपलब्ध है। केला 18 से 20 रुपये और मौसमी 30 से 32 रुपये प्रति किलो बिक रही है।

आम की विभिन्न किस्मों की कीमतें इस प्रकार रहीं:

  • आम लंगड़ा: 50 से 65 रुपये
  • आम हापुस: 120 से 145 रुपये
  • आम सफेदा: 40 से 50 रुपये
  • आम दशहरी: 50 से 80 रुपये
  • आम केसर: 65 से 85 रुपये

सेब की बात करें तो कश्मीरी सेब 135 से 170 रुपये और इंपोर्टेड सेब 220 से 235 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है।

फल-सब्जी विक्रेता संघ के उपाध्यक्ष इमरान कुरैशी और आलू आढ़तिया संघ के अध्यक्ष शिवशंकर शर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम और आवक के अनुसार कीमतों में और उतार-चढ़ाव आ सकता है।

सब्जियों के थोक भाव (प्रति किलो)

सब्जी का नामन्यूनतम भाव (रुपए)अधिकतम भाव (रुपए)
टमाटर (हाइब्रिड)37
मिर्ची1520
बारीक मिर्च1920
फूल गोभी816
पत्ता गोभी45
करेले1625
शिमला मिर्च1418
नींबू6080
लौकी814
भिंडी1020
अदरक3840
ग्वार फली4050
बैंगन1015
कद्दू45
खीरा (पॉलीहाउस)1516
तुरई3035
कटहल1720
कैरी1822

आलू-प्याज-लहसुन के थोक भाव

उत्पाद का नामन्यूनतम भाव (रुपए)अधिकतम भाव (रुपए)
आलू914
प्याज816
लहसुन3080

फलों के थोक भाव (प्रति किलो)

फल का नामन्यूनतम भाव (रुपए)अधिकतम भाव (रुपए)
केला1820
मौसमी3032
अनार3575
सेब (कश्मीर)135170
सेब (इंपोर्टेड)220235
आम (लंगड़ा)5065
आम (हापुस)120145
आम (सफेदा)4050
आम (दशहरी)5080
आम (केसर)6585

यह भी पढ़ें: Housing Scheme: चूक मत जाना मौका, घर खरीदने की सोच रहे हैं, 50% की छूट के साथ आया सुनहरा ऑफर