7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Aghan Guruvar Laxmi Puja महालक्ष्मी स्थापना और पूजा का दिन, खासतौर पर बनाए पकवानों का ऐसे बांटे प्रसाद

ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि अनेक धर्म ग्रंथों में भी यह उल्लेख किया गया है कि अगहन में गुरुवार को निष्ठापूर्वक लक्ष्मी पूजन से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. वे उपासक के घर स्थायी तौर पर आ जाती हैं। इस दिन व्रत और पूजा करने के साथ ही अनावश्यक खर्च करने से रोकने का भी विधान है।

2 min read
Google source verification
Margashirsha Guruvar Laxmi Puja Vidhi Agahan Guruvar Laxmi Puja Dates

Margashirsha Guruvar Laxmi Puja Vidhi Agahan Guruvar Laxmi Puja Dates

जयपुर. अगहन या मार्गशीष मास के गुरुवार को मां लक्ष्मी की स्थापना और पूजा की परंपरा है। मान्यता है कि इस दिन माता लक्ष्मी के साथ ही तुलसी माता की पूजा करने और अन्न दान करने से लक्ष्मी का स्थायित्व बना रहता है। अगहन माह के हर गुरुवार को लक्ष्मीजी की यह पूजा की जाती है। शाम को घर के द्वार पर दीपों से रोशनी भी की जाती है।

ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि अनेक धर्म ग्रंथों में भी यह उल्लेख किया गया है कि अगहन में गुरुवार को निष्ठापूर्वक लक्ष्मी पूजन से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. वे उपासक के घर स्थायी तौर पर आ जाती हैं। इस दिन व्रत और पूजा करने के साथ ही अनावश्यक खर्च करने से रोकने का भी विधान है।

इस दिन हर घर आंगन और पूजा स्थल पर चावल के आटे के घोल से आकर्षक अल्पनाएं बनाई जाती हैं। इन अल्पनाओं में विशेष रूप से मां लक्ष्मी के पांव बनाए जाते हैं। सुबह शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। इसके बाद उन्हें विशेष रूप से तैयार किए गए पकवानों का भोग लगाया जाता है। दोपहर में अगहन बृहस्पतिवार की कहानी सुनी जाती है।

आम, आंवला और धान की बालियों से मां लक्ष्मी के सिंहासन को सजाया जाता है और कलश स्थापना कर लक्ष्मी पूजा की जाती है। इस पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद के पकवान खाने-खिलाने का दौर शुरू होता है। प्रसाद खाने के लिए आस-पड़ोस की बहू-बेटियों को विशेष रूप से निमंत्रण दिया जाता है। इस प्रकार पूजा-अर्चना करके मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है।

अगहन महीने की गुरुवारी पूजा का बहुत महत्व है। इसमें मां लक्ष्मी को प्रत्येक गुरुवार को खासतौर पर अलग-अलग पकवानों का भोग लगाने का रिवाज है। इससे उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। 3 दिसंबर को अगहन का पहला गुरूवार है। इस दिन व्रत रखकर विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से परिवार में लक्ष्मी का वास हमेशा बना रहेगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग