6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET UG Exam 2024 : संशोधित परिणाम जारी, इन दो अंक ने किया कमाल, कईयों की डाक्टर बनने की खुली राह

NEET UG Exam 2024 : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एनटीए ने संशोधित परिणाम जारी किया। जिसके बाद 2 अंकों ने कमाल कर दिया। अब कई अभ्यर्थी डाक्टर बन सकेंगे। यहीं नहीं नई नीट कटऑफ से ढेर सारे अभ्यर्थी विदेश में भी एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
NEET UG Exam 2024 Revised Results Released these Two Marks did Wonders Opened Many Way Become MBBS Doctors

NEET UG Exam 2024 : संशोधित परिणाम जारी, इन दो अंक ने किया कमाल, कईयों की डाक्टर बनने की खुली राह

NEET UG Exam 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से MBBS में प्रवेश के लिए नीट यूजी परीक्षा 2024 का संशोधित परिणाम जारी करने के बाद कई विद्यार्थियों के लिए डाक्टर बनने की राह खुल गई है। इस रिजल्ट के बाद 4.2 लाख स्टूडेंट की रैंक बदली है। वहीं कटऑफ में दो अंकों की कमी से कई स्टूडेंट के लिए विदेश से एमबीबीएस करने के अवसर बन गए हैं। सामान्य श्रेणी की कटऑफ अब 164 से 162 और आरक्षित वर्ग की 129 से 127 हो गई है।

अब कटऑफ में आई 2 अंकों की कमी

पूर्व की कटऑफ की वजह से कई विद्यार्थी क्वालीफाई नहीं कर पाए थे। अब कटऑफ में 2 अंकों की कमी से भारत, उज्बेकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, मारीशस, कजाकिस्तान आदि देशों में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए एडमिशन ले सकते हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक दिन पहले ही एनटीए ने संशोधित परिणाम जारी किया है।

यह भी पढ़ें -

फैमिली पेंशन के नियमों में बड़ा बदलाव, विधवा या तलाकशुदा पुत्री के लिए नए निर्देश जारी

इस तरह समझें

पुराने स्कोर कार्ड के अनुसार यदि ओबीसी श्रेणी के विद्यार्थी के 720 में से 127 अंक आए है तो वह क्वालीफाई नहीं था। अब दोबारा आए स्कोर कार्ड में 127 अंक वाला विद्यार्थी क्वालीफाई है। ओबीसी श्रेणी में ऑल इंडिया और केटेगरी रैंक में काफी अंतर आ गया है।

यह भी पढ़ें -

हरिभाऊ किसनराव बागड़े राजस्थान के नए राज्यपाल, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी