25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में 1 नवम्बर से लागू हुआ ट्रेनों का नया टाइम टेबल, यहां जानिए गाड़ी नम्बर और परिवर्तित समय

एक नवम्बर से लागू नई समय-सारणी अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर गाडियों के आगमन/प्रस्थान समय में आंशिक बदलाव किया गया है...

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Nov 01, 2017

train

जयपुर। देशभर में एक नवंबर से ट्रेनों का नया टाइम टेबल लागू हो रहा है। ट्रेन परिचालन नए टाइम टेबल के अनुसार होगा वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में करीब दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों की स्पीड बढ़ाए जाने से रेलयात्रियों को यात्रा समय में 15 मिनट से लेकर करीब एक घंटे तक बचत हो सकेगी। जोन में ट्रेनों के संचालन समय में हालांकि आंशिक परिवर्तन हो रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार एक नवम्बर से लागू नई समय-सारणी अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर गाडियों के आगमन/प्रस्थान समय में आंशिक बदलाव किया गया है वहीं 27 ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से यात्रा समय में भी बचत हो सकेगी।

Read More: अगले 48 घंटे में बदलेगा प्रदेश का मौसम, होगी बारीश बढ़ जाएगी ठंड़

Read More: राजस्थान के इन ‘हीरों‘ की चमक बिखरी खेल के मैदान पर, विदेशों में भी फहराया तिरंगा

स्पीड बढऩे से इतने समय की होगी बचत

- गाडी संख्या 22475 बीकानेर-कोयम्बटूर- 50 मिनट,
- गाडी संख्या 22497 श्रीगंगानगर-तिरूचिरापल्ली - 01 घण्टा 05 मिनट,
- गाडी संख्या 22498 तिरूचिरापल्ली-श्रीगंगानगर - 01 घंटा,
- गाडी संख्या 14661 जोधपुर-बाडमेर - 25 मिनट,
- गाडी संख्या 14809 जैसलमेर-जोधपुर - 15 मिनट,
- गाडी संख्या 14810 जोधपुर-जैसलमेर - 30 मिनट,
- गाडी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर - 30 मिनट,
- गाडी संख्या 15624 कामख्या-भगत की कोठी - 15 मिनट
- गाडी संख्या 16587 यशवंतपुर-बीकानेर - 20 मिनट,
- गाडी संख्या 17037 सिकन्दराबाद-बीकानेर - 10 मिनट,
- गाडी संख्या 19056 जोधपुर-वलसाड - 15 मिनट,
- गाडी संख्या 54701 भटिण्डा-लालगढ़ - 35 मिनट,
- गाडी संख्या 54702 लालगढ़-अबोहर - 20 मिनट,
- गाडी संख्या 54704 जोधपुर-भटिण्डा - 10 मिनट,
- गाडी संख्या 54752 श्रीगंगानगर-रेवाडी - 15 मिनट
- गाडी संख्या 54790 बीकानेर-रेवाडी - 10 मिनट,
- गाडी संख्या 54810 जोधपुर- रेवाडी - 40 मिनट,
- गाडी संख्या 59601 मारवाड जं -अजमेर - 15 मिनट,
- गाडी संख्या 59602 अजमेर-मारवाड जं - 15 मिनट,
- गाडी संख्या 59607 अजमेर-पुष्कर - 25 मिनट,
- गाडी संख्या 59608 पुष्कर-अजमेर - 20 मिनट,
- गाडी संख्या 59717, फुलेरा-रेवाड़ी - 10 मिनट,
- गाडी संख्या 59718 रेवाडी-फुलेरा - 10 मिनट,
- गाडी संख्या 59730 रेवाडी-सीकर - 45 मिनट,
- गाडी संख्या 74838 पालनपुर-जोधपुर - 30 मिनट,
- गाडी संख्या 74841 जोधपुर-भीलड़ी- 10 मिनट,
- गाडी संख्या 74842 भीलड़ी-जोधपुर - 30 मिनट

Read More: शेखावाटी का प्याज ले रहा किसानों के मजे, खुद हंस रहा मगर, किसानों को आंसू बहाने लायक भी नहीं छोड़ा, जानिए वजह

Read More: शाहपुरा हादसे में गर्भस्त शिशु समेत अब तक 14 की मौत, मृतक आश्रितों को 10-10 लाख का मुआवज़ा

ट्रेनों के परिवर्तित समय का नया टाइम टेबल: -