
जयपुर। राजधानी जयपुर में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार के न्यू ईयर सेलिब्रेशन की खास बात यह है कि दुनिया की नंबर वन लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स में 31 दिसंबर की रात 12 देशों के 78 से ज्यादा पर्यटक पहली बार ट्रेन में ही न्यू ईयर मनाएंगे।
पैलेस ऑन व्हील्स के संचालक भगत सिंह लोहागढ़ ने बताया कि ट्रेन रात में चलकर अगली सुबह दूसरे डेस्टिनेशन पर पहुंचती है। पैलेस ऑन व्हील्स में 31 दिसंबर की रात विशेष रूप से न्यू ईयर सेलिब्रेशन की व्यवस्था की है, जिसमें गाला डिनर और राजस्थानी कल्चरल नाइट का आयोजन होगा। इस खास मौके पर यात्रियों को एक अद्भुत अनुभव देने की योजना है।
31 दिसंबर को पैलेस ऑन व्हील्स में सवार यात्रियों के लिए खासतौर पर गाला डिनर का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न देशों के खास व्यंजन यात्रियों को परोसे जाएंगे, साथ ही राजस्थानी स्वादिष्ट व्यंजन भी उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही, एक राजस्थानी कल्चरल नाइट का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें यात्रियों को राजस्थान की पारंपरिक संस्कृति का अनुभव होगा।
इधर, होटल संचालकों ने 29 से 31 दिसंबर तक चलने वाले न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पैकेज तैयार किए हैं, जो 10 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक हो सकते हैं। जयपुर में 25 से 31 दिसंबर तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मुंबई, उत्तर प्रदेश से लगभग एक लाख से अधिक पर्यटकों के आने की संभावना है, जिनके लिए होटल व्यवसायियों ने खास इंतजाम किए हैं।
Published on:
08 Dec 2024 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
