3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी, राजस्थान के 10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

राजस्थान के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए स्वायत्त शासन विभाग ने कैब कंपनी ओला के साथ एक समझौता किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
jobs

जयपुर। प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए स्वायत्त शासन विभाग ने कैब कंपनी ओला के साथ एक समझौता किया है। विभाग ने दीन दयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 10 हजार युवाओं को ओला फ्री टेक्नोलाॅजी यानी ओला टैक्सी के जरिए से रोजगार दिलाने की योजना बनाई है।

लीजिंग पार्टनर के रूप में रोजगार उपलब्ध करवाएगा ओला
जानकारी के मुताबिक, ओला फ्री टेक्नोलाॅजी राजस्थान के 10 हजार युवाओं को लीजिंग पार्टनर के रूप में रोजगार उपलब्ध करवाएगा। ओला फ्री टेक्नोलाॅजी में बेरोजगार युवाओं को जिनके पास कार का ड्राईविंग लाईसेंस है उन्हें 50 घण्टे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिनके पास ड्राईविंग लाईसेंस नहीं है उन्हें 200 घण्टे का प्रशिक्षण मुम्बई और देश के अन्य शहरों में दिया जाएगा।

गरीब युवाओं को बिना किसी शुल्क के ओला फ्री टेक्नोलाॅजी प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के दौरान पहले तीन माह तक 14 हजार रूपए और रहने की सुविधा दी जाएगी। तीन महीने की ट्रेनिंग के बाद 18 हजार रूपए मासिक वेतन दिया जाएगा। सीएनजी वाहन चलाए जाते हैं, वहां 11 घण्टे का काम करना होगा। जहां पर पेट्रोल या डीजल से वाहन चलाए जाते हैं वहां 12 घण्टे काम करना होगा। इस योजना में शहरी गरीब युवाओं को बिना किसी शुल्क के ओला फ्री टेक्नोलाॅजी प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग