24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय बरतें सावधानी, नहीं तो हो सकते हैं कंगाल

Online Shopping Fraud In Rajasthan - अगर आॅनलाइन शॉपिंग ( Online Shopping India ) के बाद आपको इनाम या लॉटरी जीतने को मैसेज या फोन आए तो उसे अपने बैंक खाते से संबंधित किसी तरह की कोई जानकारी ना दें।

2 min read
Google source verification
Online Shopping Fraud In India

जयपुर। online shopping Fraud In Rajasthan - ऑनलाइन खरीदे गए आइटम को वापस कराने के लिए मोबाइल नंबर पर संपर्क करना एक युवक को भारी पड़ गया। शातिर ने एटीएम कार्ड की जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन ( Online Shopping Cheating Case ) साढ़े 25 हजार रुपए की चपत लगा दी। इस संबंध में विद्याधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

पुलिस ने बताया कि मिश्रराजाजी का रास्ता, इंदिरा बाजार निवासी कृष्ण कुमार टिक्कीवाल ने मामला दर्ज कराया है कि ई-कॉमर्स वेबसाइट ( Fake online shopping websites ) के जरिए उसने ऑनलाइन सामान खरीदा था। 21 जून को डिलीवर हुआ आइटम पसंद नहीं आया। उसने दिए गए मोबाइल नंबर पर सोमवार को संपर्क साधा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

रिफंड करने के बहाने पूछी जानकारी
कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर एक युवक ने कंपनी का प्रतिनिधि बनकर कॉल किया। समस्या का समाधान कर रुपए वापस भेजने का झांसा देकर उससे एटीएम कार्ड ( Types Of Online Shopping Frauds ) संबंधी जानकारी ले ली। इसके कुछ देर बाद उसके बैंक खाते से 25 हजार 600 रुपए निकाल गए। मोबाइल पर मैसेज आने पर पीडि़त को ऑनलाइन ठगी का पता चला।

ब्रह्मपुरी में ओटीपी पूछकर निकाली नकदी
ब्रह्मपुरी थाने में मानपुर सडवा जयसिंहपुरा खोर निवासी तरन्नुम खान ने मामला दर्ज कराया है। उसके मोबाइल पर एक युवक का कॉल आया। बातों के जाल में उलझाकर कॉलकर्ता ने मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर पूछे। इसे बताते ही उसके बैंक खाते से हजारों रुपए की राशि निकालकर चपत लगा दी।

बरतें ये सावधानियां
- अगर आॅनलाइन शॉपिंग ( Online Shopping India ) के बाद आपको इनाम या लॉटरी जीतने का मैसेज या फोन आए तो उसे अपने बैंक खाते से संबंधित किसी तरह की कोई जानकारी ना दें। ओटीपी नंबर भूलकर भी ना बताएं। नहीं आपका खाता खाली हो सकता है।

- अक्सर ऐसे लोग हैकिंग का शिकार होते हैं जो अपने कम्प्यूटर सिस्टम के ऐंटीवायरस और ऑपरेटिंग सिस्टम को समय-समय पर अपडेट नहीं करते हैं।

- ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद निश्चिंत हो जाना आपको कभी-कभी महंगा पड़ सकता है इसलिए जरूरत है कि आप अपने बैंक स्टेटमेंट की वक्त-वक्त पर जांच करते रहें।

- मोबाइल पर आए किसी लिंक को क्लिक ना करें माेबाइल में हर किसी एेप काे इंस्टाॅल ना करें।

- किसी भी ऑनलाइन पोर्टल से शॉपिंग करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप किसी ऐसे लिंक पर क्लिक तो नहीं कर रहे हैं, जो आपको बिना किसी कारण के अवांछित ई-मेल भेजते हैं या लिंक्स पर जाने के बाद आपको चकित कर देने वाले आकर्षक ऑफर (online shopping frauds complaint Rajasthan ) तो नहीं मिल रहें हैं। अक्सर ये हमें भ्रमित कर हमारी जानकारियां चुराने का माध्यम बन जाते हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें

पीली साड़ी वाली महिला ने सोशल मीडिया में फिर मचाया धमाल, देखें Video

राजस्थान में राजनीतिक दखल का शिकार हुई 2500 JOBS, जनता के 600 करोड़ डूबेंगे सो अलग

खुशखबरी, राजस्थान के सभी पुलिस थानों में एक जुलाई से होने जा रहा बड़ा बदलाव