9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pahalgam Attack: गलती से जयपुर के युवक को उत्तराखंड का बताया? सरकार बोली- ‘नीरज उधवानी उत्तराखंड के नहीं’

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में जयपुर निवासी नीरज उधवानी की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Neeraj Udhwani killed in pahalgam attack

Neeraj Udhwani killed in pahalgam attack

Neeraj Udhwani killed: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में जयपुर निवासी नीरज उधवानी की मौत हो गई। मृतकों की लिस्‍ट में नीरज उधवानी को उत्तराखंड का बताया गया था। इसको लेकर उत्‍तराखंड सरकार ने स्पष्टीकरण दिया कि नीरज उधवानी उत्‍तराखंड के नहीं हैं। उनका नाम त्रुटिवश लिस्‍ट में अंकित हो गया है। जिसके बाद खुलासा हो पाया कि नीरज उधवानी जयपुर के मालवीय नगर मॉडल टाउन स्थित फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी के रहने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि नीरज उधवानी (33) यूएई में जॉब करते थे। करीब दो साल पहले उनकी शादी हुई थी। बड़े भाई किशोर उधवानी सरकारी अधिकारी हैं। नीरज 4 दिन पहले ही जयपुर आए थे और एक दिन बाद ही पत्नी के साथ जयपुर से कश्मीर निकल गए थे। हमले के समय पत्नी होटल में थी।

आज रात लाया जाएगा शव

जानकारी के मुताबिक, नीरज उधवानी का शव आज रात जयपुर पहुंच जाएगा। आज रात 8:15 बजे इंडिगो की फ्लाइट से शव जयपुर लाया जाएगा।

27 लोगों की मौत

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। गृह मंत्री अमित शाह, एलजी सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह बुधवार सुबह श्रीनगर पहुंचे। जहां शाह ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे। मृतकों में जयपुर (राजस्थान), UP, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय लोग भी मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें : आतंकियों को पूर्व CM गहलोत की चेतावनी, बोले- ‘निहत्थों को निशाना बनाने वाले समझ लें’