8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Parwan Project: वित्त विभाग की मंजूरी, परवन वृहद परियोजना के मुआवजे के लिए 868.25 लाख की विशेष अनुग्रह राशि स्वीकृत

Rajasthan Water Resources: यह निर्णय परियोजना से जुड़े पुनर्वास, भू-अर्जन और जनहित के सरोकारों को प्राथमिकता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 07, 2025

CM Bhajan Lal Sharma

CM Bhajan Lal Sharma (File Photo)

Irrigation Project: जयपुर। राज्य सरकार ने परवन वृहद सिंचाई परियोजना के तहत बारां जिले में दायीं मुख्य नहर निर्माण कार्य के दौरान छूटे 82 खसरों के मुआवजे के लिए 868.25 लाख रुपए की विशेष अनुग्रह राशि स्वीकृत की है। यह निर्णय जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के प्रयासों से संभव हुआ है, जिससे प्रभावितों को शीघ्र न्यायोचित मुआवजा मिल सकेगा।

यह राशि बारां नगरपालिका की सीमा और वर्ष 2019-20 की डीएलसी दरों के आधार पर तय की गई है। अटरू तहसील के सात गांवों की भूमि, मूल भू-अर्जन प्रक्रिया से बाहर रह गई थी क्योंकि खसरों में तरमीम नहीं हो सकी थी। बाद में दिसंबर 2020 में भूमि की तरमीम पूरी होने पर पुनः भू-अर्जन प्रक्रिया प्रारंभ की गई, लेकिन इस दौरान अटरू नगरपालिका का गठन हो जाने से मुआवजा राशि का पुनर्निर्धारण नगरीय सीमा के अनुसार किया गया।


यह भी पढ़ें: JDA Scheme: जेडीए की यह आवासीय योजना सबसे सस्ती, आ गए बंपर आवेदन, जानें कितने में मिल जाएगा आपको प्लॉट

इस बदलाव के चलते उत्पन्न अंतर को समायोजित करने के लिए विशेष अनुग्रह राशि का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजा गया, जिसे वित्त विभाग ने 4 जून 2025 को स्वीकृति दी। अब प्रभावितों को शीघ्र मुआवजा मिलेगा और नहर निर्माण का कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा।

जल संसाधन मंत्री रावत ने कहा कि “प्रदेश में समयबद्ध जल संरचनाओं का विकास और प्रभावितों को न्याय दिलाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

यह निर्णय परियोजना से जुड़े पुनर्वास, भू-अर्जन और जनहित के सरोकारों को प्राथमिकता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़ें: Digital Services: राजस्थान में प्रमाण पत्र सेवाएं हुईं और आसान,अब व्हाट्सएप पर भी मिलेंगे जन्म, मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र