8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patwari Result Date: दीपावली से पहले मिलेगा सरकारी नौकरी का तोहफा, परिणाम की तिथि घोषित

Patwari Result Date: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर सूचित किया है कि दीपावली से पहले पटवारी का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Aug 18, 2025

जयपुर स्थित एक परीक्षा केन्द्र पर पटवारी परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के लिए कतार में खड़े परीक्षार्थी।

जयपुर स्थित एक परीक्षा केन्द्र पर पटवारी परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के लिए कतार में खड़े परीक्षार्थी।

Rajasthan Patwari Recruitment: जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में कुल पंजीकृत 6.76 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत थे, इनमें से 6 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। यानी 88.88 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई।
परीक्षा होने के बाद परिणाम को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तिथि स्पष्ट कर दी है। बोर्ड की ओर से सूचित किया गया है कि पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। इस बार दीपावली बीस अक्टूबर की है। ऐसे में दीपावली से पहले पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी होगा तो सफल अभ्यर्थियों को इस बार नौकरी का तोहफा मिल जाएगा।
आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 3705 पदों पर भर्ती आयोजित की जाएगी।

एक पद पर इतने परीक्षार्थियों की मारामारी

पटवारी भर्ती के लिए 3705 पदों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। इनमें 6,76,011 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। ऐसे में औसत 182 परीक्षार्थियों के बीच एक सीट के लिए मुकाबला है।

बोर्ड अध्यक्ष ने कहा, दीपावली से पहले परिणाम

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर सूचित किया है कि दीपावली से पहले पटवारी का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस बार दीपावली बीस अक्टूबर को है। इससे पहले परिणाम जारी होने से सफल अभ्यर्थियों के घरों में दीपावली बन जाएगी।