27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पद्मावत काे लेकर विरोध प्रदर्शनों के बीच चित्तौडग़ढ़ में करणी सेना का बड़ा नेता गिरफ्तार

विवादित फिल्म पद्मावत को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए पुलिस ने करणी सेना के जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Google source verification
karni sena

जयपुर। विवादित फिल्म पद्मावत को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए पुलिस ने करणी सेना के जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली पुलिस ने देर रात करणी सेना जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह खंगारोत को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर पाबंद करवाया।

जौहर की चेतावनी, चित्तौडग़ढ़ दुर्ग पूरी तरह सील

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के खिलाफ राजपूत महिलाओं की जौहर की चेतावनी को देखते हुए चित्तौडग़ढ़ दुर्ग के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। पुलिस ने बुधवार सुबह से ही भारी पुलिस के पहरे के बीच लोगों के दुर्ग में आने-जाने पर रोक लगा दी।

पुलिस ने दुर्ग में प्रवेश के लिए पहुंची राजपूत महिलाओं को हाथ जोड़कर रोका और अंदर नहीं जाने दिया। इस पर राजपूत पुरुषों एवं महिलाओं ने मौके पर ही नारेबाजी शुरू कर दी लेकिन बाद में वे वहां से चली गई। बाहर से देखने आने वाले पर्यटकों को भी निराश होकर लौटना पड़ा।

हिंसा के लिए संजयलीला भंसाली जिम्मेदार
करणी सेना के संरक्षण लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि सिनेमाहॉल पर और जनता की ओर से जनता के बीच हर सूरत में जनता कफ्र्यू लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मामला अस्मिता से जुड़ा हुआ है। हम वहीं खड़े हैं, देश में फिल्म नहीं लगनी चाहिए, पूरी तरह बैन होनी चाहिए। कालवी ने कहा कि फि ल्म पद्मावत को लेकर देशभर में हो रही हिंसा के लिए राजपूत समाज या करणी सेना नहीं, बल्कि संजय लीला भंसाली जिम्मेदार हैं।

ये राज्य जनता कर्फ्यू को अग्रसर
कालवी ने बताया कि गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश व बिहार जनता कर्फ्यू की ओर अग्रसर है। कालवी ने कहा कि यहां फि ल्म वितरक से हमारी निजी तौर पर बात हुई है, लेकिन अधिकृत तौर पर फि ल्म प्रदर्शन नहीं करने का वादा नहीं मिला है।

'मेरी गिरफ्तारी संभव, चल सकती हैं गोलियां'
कालवी ने कहा कि बाकी जगह प्रेसवार्ता नहीं करने दे रहे हैं, गिरफ्तारियां हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यह शायद मेरी गिरफ्तारी से पहले अंतिम कॉन्फ्रेंस हो। उनकी गिरफ्तारी हो सकती है और गोलियां भी चल सकती है।

फिल्म दिखाने की बात को बताया साजिश
फिल्म दिखाने को लेकर कालवी ने कहा कि बहुत बड़ा भ्रम पैदा किया जा रहा है। यह संजय लीला भंसाली की साजिश है, षड्यंत्र है, बकवास है। करणी सेना तो दूर, किसी राजपूत ने अब तक फिल्म नहीं देखी है।

राजस्थान का ये गांव है फाैजियाें की खान, देशभक्ति की कहानी जानकर आपका सीना भी गर्व से हाे जाएगा चौड़ा

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग