scriptप्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे विद्यार्थियों से परीक्षा पे चर्चा | Prime Minister Modi will discuss on pariksha pe charcha | Patrika News

प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे विद्यार्थियों से परीक्षा पे चर्चा

locationजयपुरPublished: Jan 20, 2020 08:19:41 am

Submitted by:

MOHIT SHARMA

मोदी विद्यार्थियों को देंगे परीक्षा के तनाव को दूर करने के टिप्स, देश के करीब 2200, विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम में लेंगे भाग, प्रदेश के भी 65 विद्यार्थी होंगे शामिल, जयपुर जिले से भी गए 4 विद्यार्थी

Prime Minister Modi will discuss on pariksha pe charcha

प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे विद्यार्थियों से परीक्षा पे चर्चा

जयपुर। देश सहित प्रदेशभर के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र आज परीक्षा पे चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम का उददेश्य है कि विद्यार्थी तनाव मुक्त होकर परीक्षा दें। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। इस कार्यक्रम में करीब 2200 विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रदेश के भी 65 विद्यार्थी इस कार्यक्रम में गए हैं, इनमें जयपुर जिले के भी 5 विद्यार्थी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कई ट्वीट किए हैं और कहा है कि एक बार फिर से हम परीक्षाओं से जुड़े विषयों, परीक्षा के दौरान कैसे खुश रहे और तनावमुक्त रहे पर चर्चा और जानकारी से परिपूर्ण बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा 2020 से पहले लाखों विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों ने अपने विचार और सलाह दिए है जो बहुत ही मूल्यवान हैं और यह परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे जैसे परीक्षा की तैयारी, परीक्षा के दौरान और परीक्षा के बाद के वक्त के लिए महत्वपूर्ण हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो