1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC: ऑनलाइन सुधार का अंतिम मौका, 17 से 23 अप्रैल तक ही खुलेगा पोर्टल

RPSC Correction Last Date: RPSC परीक्षा में संशोधन और विड्रॉल दोनों का मौका, जानें डेडलाइन और नियम। ऑनलाइन सुधार का अंतिम मौका! 17 से 23 अप्रैल तक ही खुलेगा पोर्टल।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Apr 16, 2025

RPSC Recruitment 2025

RPSC Recruitment 2025

RPSC Exam 2025: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024 तथा सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024 के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। आयोग ने अभ्यर्थियों को आवेदन में सुधार करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। 17 से 23 अप्रैल 2025 तक अभ्यर्थी कुछ विशेष प्रविष्टियों को छोड़कर अन्य सभी जानकारियों में ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे। यह सुविधा केवल ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध होगी और इसके लिए 500 रू. का शुल्क निर्धारित किया गया है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि केवल पात्रता की शर्तों के अनुरूप संशोधन ही मान्य माने जाएंगे।

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024 (24 विषय) एवं सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024 (33 विषय)का आयोजन 23 जून से 6 जुलाई 2025 तक करवाया जाना प्रस्तावित है। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को इन परीक्षाओं के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित शर्तों अनुसार 17 से 23 अप्रेल 2025 तक अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन करने का अवसर दिया जा रहा है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने बताया कि ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के हितार्थ सुविधा मात्र है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगीं। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगें।

यह भी पढ़ें: Government Jobs: चूक मत जाना, 5 बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की अंतिम तारीख अप्रेल में ही, जल्द करें आवेदन

ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क व प्रक्रिया

संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी को ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपए का शुल्क जमा कराना होगा। आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा। इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नं. 9352323625 व 7340557555 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

वांछित अहर्ता न होने पर भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन विड्रा

RPSC Application Withdrawa: निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अथवा अनुभव धारित नहीं होने के उपरांत भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के अंतर्गत एवं आयोग की आगामी भर्ती प्रक्रिया से वंचित करने की कार्यवाही की जा सकती है।

अतः ऐसे अभ्यर्थी भी इस अवधि के दौरान अपना ऑनलाइन आवेदन विड्रा कर सकते हैं। इसके लिए एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर माय रिक्रूटमेंट सेक्शन के अन्तर्गत संबंधित परीक्षा के समक्ष उपलब्ध विड्रा बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन प्रत्याहरित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Exam Update : राजस्थान में आगामी दो महीनों में होंगी 10 बड़ी भर्तियां, जानिए कब-कब और किस पद के लिए होगी परीक्षा