27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान दौरे पर राहुल गांधी, कांग्रेस के संगम कार्यक्रम में की ​शिरकत, डोटासरा को मीटिंग हॉल में नहीं मिला प्रवेश

Rahul Gandhi Jaipur Tour: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर हैं। वे सुबह जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से सीधे चौमूं के लिए रवाना हुए।

less than 1 minute read
Google source verification
Rahul-Gandhi-Jaipur-tour-1

जयपुर। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर हैं। वे सुबह जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से सीधे चौमूं के लिए रवाना हुए। जहां पर खेड़ापति बालाजी के दर्शन किए। इसके बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस के संगम कार्यक्रम में शिरकत की। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और चौमूं विधायक शिखा मील भी राहुल गांधी के साथ खेड़ापति बालाजी आश्रम पहुंचे। लेकिन, उन्हें मीटिंग हॉल में प्रवेश नहीं मिला। इसके बाद वे वापस लौट आए।

इससे पहले राहुल गांधी दिल्ली से रवाना होकर सुबह करीब 9 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राहुल गांधी का स्वागत किया। बता दें कि राहुल गांधी का 17 दिन में यह दूसरा राजस्थान दौरा है।

पार्टी की मूल विचारधारा पर चर्चा

सामोद के खेड़ापति आश्रम में कांग्रेस के 'नेतृत्व संगम' सम्मेलन में राहुल गांधी ने चुनिंदा नेताओं से चर्चा की। मीटिंग में 16 राज्यों के करीब 70 नेता मौजूद है। जहां पर पार्टी की मूल विचारधारा पर चर्चा चल रही है। खास बात यह रही कि इस कार्यक्रम में अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सचिन पायलट सहित राजस्थान के किसी बड़े नेता को एंट्री नहीं मिली है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

राहुल गांधी के दौरे के चलते चौमूं में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। राहुल गांधी करीब 6 घंटे जयपुर दौरे पर रहेंगे और इसके बाद वे दोपहर 3 बजे वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

यह भी पढ़ें: दुनिया की नंबर वन लग्जरी ट्रेन में पहली बार होगा सेलिब्रेशन, 12 देशों के पर्यटक मनाएंगे न्यू ईयर


यह भी पढ़ें: जयपुर के व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले में नया अपडेट, लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग