6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railways News : रेलवे से बड़ी खबर, दो ट्रेनें रहेंगी रद्द, दिल्ली-जैसलमेर ट्रेन बदले रूट से दौड़ेगी

Indian Railways : रेलवे से बड़ा अलर्ट। रेलवे के अनुसार दो ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं एक ट्रेन बदले रूट से दौड़ेगी। साथ में बताया गया है कि जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन 40 मिनट रेगुलेट होगी। यात्रा से पहले जानें पूरा ब्योरा।

less than 1 minute read
Google source verification
Railways Big News Two Trains Cancelled Delhi-Jaisalmer Train will run on a Changed Rroute

Indian Railways : रेलवे से बड़ा अलर्ट। रेलवे से बड़ी खबर। रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा रेलखंड पर नीमकाथाना स्टेशन के मध्य तकनीकी कार्य की वजह से 16 दिसंबर को रेल यातायात प्रभावित होगा। मध्य समपार फाटक संख्या-72 पर आरयूबी निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस दौरान 16 दिसंबर को रेवाड़ी-मदार और मदार-रेवाड़ी ट्रेनें प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेंगी।

दिल्ली-जैसलमेर ट्रेन बदले रूट से दौड़ेगी

रेलवे के अनुसार इसके अतिरिक्त, दिल्ली-जैसलमेर ट्रेन का मार्ग परिवर्तित कर रेवाड़ी-लोहारू-सादुलपुर-रतनगढ़-डेगाना होते हुए संचालित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : RGHS योजना की गाइडलाइन में बड़ा बदलाव, नया सिस्टम लागू

12-13 दिसंबर को प्रभावित रहेगा कई ट्रेनों का संचालन

उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल पर दिल्ली कैंट-पालम स्टेशन के बीच तकनीकी कार्य के कारण 12 और 13 दिसंबर को कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 12 दिसंबर को रेवाड़ी-दिल्ली ट्रेन और 13 दिसंबर को दिल्ली-रेवाड़ी ट्रेन के संचालन पर असर पड़ेगा। इसके अलावा, 12 दिसंबर को जमूतवी-अजमेर ट्रेन दिल्ली सराय-दिल्ली कैंट के मध्य 40 मिनट तक और काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन भी इसी रूट पर 40 मिनट के लिए रेगुलेट रहेगी।

यह भी पढ़ें :जोधपुर के मशहूर कर्डियोलॉजिस्ट डॉ. राजीव गहलोत की मृत्यु, जनता अवाक, 5 हजार से अधिक की थी हार्ट सर्जरी